सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
भागलपुर(बिहार) : कहते हैं प्यार करने वालों के लिए कोई सीमाएं नहीं होती। उन्हें धर्म या जाति की बेड़ियों में नहीं बांधा जा सकता है। मामला भागलपुर सैंडिस कंपाउंड परिसर का है, जहां पांच बच्चों की मां को उसके पति ने प्रेमी के साथ पकड़ लिया। उसके बाद जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। चौंकाने वाली बात ये रही महिला जिस प्रेमी से मिल रही थी वो भी शादीशुदा था। उसकी भी पत्नी इसी दौरान वहां पहुंच गई फिर मामले ने और तूल पकड़ लिया।
4 दिन से लापता पत्नी को पति ने प्रेमी संग पकड़ा
हाई वोल्टेज ड्रामा उस समय शुरू हुआ जब 4 दिन पहले घर से फरार पत्नी को पति ने उसके प्रेमी साथ पकड़ लिया। वहीं महिला के प्रेमी की भी पत्नी मौके पर पहुंच गई। पूरा मामला भागलपुर जिले के बाथ थाना क्षेत्र का है। पांच बच्चों की मां साधना देवी को दो बच्चों के पिता अनुज पासवान के साथ प्यार हो गया। बताया जा रहा कि फोन पर आए एक मिस कॉल से दोनों के बीच बात शुरू हुई। फिर फोन पर बात करते-करते मामला प्यार तक पहुंच गया।
महिला के 5 बच्चे तो उसका प्रेमी भी दो बच्चों का पिता
इसी बीच साधना देवी और अनुज पासवान दोनों ने ही अपना घर छोड़ भागने का फैसला लिया। फिर क्या था दोनों घर से भाग गए और चार दिनों तक भागलपुर स्टेशन चौक के पास एक होटल में रहे। इसी दौरान महिला अपने प्रेमी के साथ सैन्डिस कंपाउंड के पास बैठे हुए थे। तभी महिला के पति बजरंगी पासवान ने उन्हें देख लिया। वो मौके पर पहुंचा पत्नी को साथ चलने के लिए कहा। फिर बजरंगी पासवान ने तिलकामांझी पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे।
पत्नी को पाने के लिए थाने पहुंचा पति फिर पुलिस का ऐक्शन
हंगामा बढ़ा तो पुलिस दोनों प्रेमी जोड़े को हिरासत में ले लिया। बजरंगी पासवान को साधना देवी से पांच बच्चे हैं। वहीं वह जिसके साथ घर से भागी वह भी शादीशुदा है और प्रेमी अनुज को भी दो बच्चे हैं। प्रेमी अनुज का कहना है कि उसकी पत्नी उसे खाना पीना नहीं देती थी। जिसके कारण वह साधन से प्रेम करने लगा और अब दोनों एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खा रहे हैं।
इसलिए महिला ने 5 बच्चों को छोड़ प्रेमी का पकड़ा सात
दूसरी तरफ साधना भी अपनी पांचों बच्चों को अपने पहले पति को सुपुर्द कर अपने प्रेमी के साथ रहने की मांग कर रही है। हालांकि पति बजरंगी पासवान का कहना है कि अब जो फैसला पुलिस करेगी वह उसे कबूल है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."