आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा। विगत दिनों बांदा जनपद की ब्लॉक नरैनी के ग्राम पुकारी में संचालित गौशाला में जिम्मेदारों की लापरवाही से सैकड़ों गौवंश संचालकों की लापरवाही से भूख प्यास एवं बीमारी से असमय अपनी जान गवां रहे थे जिसकी खबर प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की गयी थी. जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुये जनपद बांदा की न्यायप्रिय, तेजतर्रार जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने ग्राम पुकारी विकास खंड नरैनी में गौशाला के संचालन में शिकायत पाए जाने पर संम्बंधित उप जिलाधिकारी नरैनी को मौके पर जांच कर त्वरित कार्यवाही के आदेश दिए. जिस पर परगना अधिकारी नरैनी ने मौके पर जाकर गौशाला का सघन निरीक्षण किया.
गौवंशीय रखरखाव में कई अनियमितायें एवं चारे की कमी तथा गंदगी आदि पाए जाने तथा गौशाला में कई गोवंश के बीमार पाये जाने पर ग्राम प्रधान पुकारी को 95 जी का नोटिस दिए जाने तथा ग्राम पंचायत सचिव विनय यादव के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए निलंबित किए जाने के साथ साथ नोडल अधिकारी / अवर अभियंता, सिंचाई विभाग श्री देवेंद्र प्रताप सिंह एवं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लघु चंद्र अहिरवार को लापरवाही बरतने पर माध्यमिक प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए !
उन्होंने संबंधित खंड विकास अधिकारी नरैनी के प्रति भी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरुद्ध भी कार्यवाही करते हुए आज का वेतन रोके जाने जाने हेतु निर्देश दिए !!
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."