Explore

Search
Close this search box.

Search

20 January 2025 2:03 am

लेटेस्ट न्यूज़

सीएम ने कहा कि बिलासपुर मंत्रिमंडल में जरूर शामिल होगा, भाजपा को भी लपेटा सुक्खू ने, वीडियो ?

40 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेंद्र मिन्हास और ठाकुर मान सिंह सनौरी की रिपोर्ट

बिलासपुर, हिमाचल. सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू वीरवार को पहली बार बिलासपुर का दौरा किया। इस दौरान वह कुल 5.68 करोड़ रुपये से बनने वाले कृषि भवन और डिजिटल पुस्तकालय का शिलान्यास किया। वहीं, 25 अक्तूबर को मुख्यमंत्री फिर बिलासपुर आएंगे और आपदा प्रभावित लोगों को आर्थिक सहायता देंगे। 

इस दौरान सीएम के साथ बिलासपुर से कांग्रेस के एकमात्र विधायक राजेश धर्माणी साथ थे।

धर्माणी को मंत्रिमंडल में शामिल न करने के सवालों पर सीएम ने कहा कि बिलासपुर मंत्रिमंडल में जरूर शामिल होगा। सीमेंट के दाम बढ़ाने के सवाल पर सीएम बोले कि मुझे जानकारी ही नहीं थी कि प्रदेश में सीमेंट के दाम बढ़े हैं। आज बिलासपुर आकर मीडिया से ही पता चला है। सीएम सुक्खू ने कहा कि आपदा के समय भाजपा ने जनता के साथ खड़े होने की बजाय राजनीतिक रोटियां सेंकी।

जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर सीएम ने कहा कि समय आने पर उनकी भी बात सुनी जाएगी लेकिन जिप कर्मचारियों को भी समझना चाहिए कि यह हड़ताल का सही समय नहीं था। कहा कि इस आपदा की घड़ी में प्रदेश की जनता सरकार के साथ खड़ी रही उसके लिए उनका आभारी रहूंगा।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बिलासपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू वीरवार को शहर के धौलरा सेक्टर में 5.18 करोड़ रुपये से बनने वाले कृषि भवन और 50 लाख रुपये से बनने वाले डिजिटल पुस्तकालय का शिलान्यास किया।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=cAzrfWX9Bbg[/embedyt]

उन्होंने कहा कि जिले में भाजपा सरकार में रुके हुए विकास कार्य फिर से गति मिलेगी। आधे-अधूरे बने नर्सिंग शिक्षण संस्थान और छात्रावास के भवन के लिए कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने 6 करोड़ रुपये जारी किए है। इसके निर्माण के टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। इस नर्सिंग भवन का कार्य पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल से रुका हुआ था। पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इसके निर्माण के लिए 1.60 करोड़ रुपये की किस्त जारी हुई थी।

लेकिन भाजपा सरकार ने इसके लिए एक पैसा स्वीकृत नहीं किया है। इस कारण निर्माण कार्य अधर में लटका रहा। इसके अलावा बिलासपुर शहर में पार्किंग निर्माण के लिए 3.50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इस पार्किंग का निर्माण भी धरातल मंजिल बनने के बाद भाजपा सरकार के कार्यकाल में लटका रहा। अब इस बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण एक साल में पूरा किया जाएगा l

वहीं, 45 लाख रुपये लहणू स्थित मुक्तिधाम में सराय निर्माण, 31 लाख रुपये श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में सराय निर्माण, डेढ़ करोड़ रुपये लगट से बरमाणा तक फुटपाथ निर्माण के लिए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शहर के लिए नई सीवरेज लाइन बिछाने और ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए 93 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। निर्माण पूरा होने तक यह योजना 100 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। वीरवार को बिलासपुर के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पूर्व विधायक तिलक राज के बेटे की शादी समारोह में भी शामिल होंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़