दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
गाजियाबादः 31 सालों से अधिक समय से चोरी की वारदात करने वाले गैंग के तीन बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो पति-पत्नी हैं। उनके पास से सोने-चांदी की जूलरी बरामद की गई है।
एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि गैंग को खातून नाम की महिला लीड कर रही है। उसके साथ उसके पति कौशर और रिश्तेदार नौशाद को गिरफ्तार किया गया है। तीनों गाजियाबाद के ही रहने वाले हैं। इन लोगों ने हाल ही में नंदग्राम थाना क्षेत्र में एक जूलरी शॉप में वारदात की थी।
पूछताछ में सामने आया कि गैंग के सभी सदस्य परिवार के सदस्य ही हैं। जूलरी चोरी करने के बाद वह उसे दिल्ली के सीलमपुर में रहने वाले सतीश और कैला भट्टा आस मोहम्मद को 60 फीसदी दाम में पर बेचते हैं। पुलिस दोनों जूलर्स के साथ गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
पूछताछ में सामने आया कि यह गैंग दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा समेत कई राज्यों में एक्टिव है। ये लोग बाकायदा कार से वारदात करने जाते हैं। आरोपी जूलरी शॉप में ग्राहक बनकर जाते हैं। गैंग में शामिल महिलाएं जूलरी देखने के बहाने से निकलवाती हैं। उसमें से कुछ दुकानदार को बातों में लगा लेती हैं और अन्य जूलरी को कपड़ो में छिपाकर वहां से निकल जाती हैं। पकड़ी गई गैंग सरगना खातून 30 साल से अधिक समय से यह काम कर रही है। 1992 में वह जेल भी गई थी। इसके बाद वह 3 बार और जेल गई।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे हर 10 दिन में एक वारदात कर करते हैं। पुलिस के अनुसार ये लोग अब तक एक हजार से अधिक जूलरी शॉप में वारदात कर चुके हैं। पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों आशिया, नर्गिस, रुखसाना और नाजिम की तलाश कर रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."