चुन्नीलाल प्रधान और मिश्रीलाल कोरी की रिपोर्ट
श्रावस्ती l सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी कोदिया चेक पोस्ट के जवानों ने रात्रि गस्त के दौरान भारी मात्रा में चाइनीज सामान बरामद की है। हालाकि तस्कर मौके से भागने में सफल रहे।
एसएसबी जवानों के मुताबिक बीती रात लगभग पौने दस बजे वें भारत-नेपाल सीमा पर पैदल गस्त कर रहे थे। इसी बीच पिलर संख्या 643/1 के पास छह व्यक्ति साइकिल पर बोरी लादकर भारत की तरफ से नेपाल की तरफ जाते हुए दिखे।
देर रात बार्डर पार कर रहे व्यक्तियों को एसएसबी जवानों ने रुकने के लिए आवाज लगाई। इस पर वें लोग वापस भागने लगे, जिससे एसएसबी जवानों को उनपर शक हो गया। शक के आधार पर एसएसबी जवानों ने उन्हें खदेड़ लिया। अपने आप को एसएसबी जवानों के हत्थे चढ़ते देख सभी संदिग्ध साइकिल व बोरी छोड़कर पास में बह रही बूढ़ी राप्ती नदी में कूद गए।
जब तक एसएसबी जवान नदी तक पहुंचते तबतक सभी संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठाते हुए राप्ती नदी पार कर नेपाल की तरफ भाग गए। जिसके बाद एसएसबी जवानों ने सभी छह साइकिलों समेत उसपर लदे सामानों को अपने कब्जे में लेकर एसएसबी कैम्प कोदिया ले आये।
इस सन्दर्भ में एसएसबी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि कुल तेरह कार्टून बरामद हुए हैं, एक कार्टन खोलने पर उसमें भगवान शंकर का तीन अदद पीली धातु की मूर्ति बरामद हुई है। बरामद मूर्ति का वजन लगभग पचास किलो प्रति मूर्ति आंकी जा रही है। मगर मूर्ति के सही वजन का पता कस्टम विभाग द्वारा वजन किए जाने के बाद हीं चल सकेगा।
अभी तक नेपाल के रास्ते भारत में चाइना की अवैध खेप भेजी जा रही थी, मगर अब भारत के रास्ते नेपाल में चाइनीज सामानों की तस्करी सुरक्षा व्यवस्था एवं बाल खुफिया तंत्र पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."