चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
श्रावस्ती: धर्म नगरी श्रावस्ती के एक मठ में अधर्म का पर्दाफाश हुआ है। मठ के संचालक तथाकथित धर्मगुरु को पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, एक सप्ताह पहले जिले के इकौना थाना क्षेत्र अंतर्गत चौक बाजार की एक नाबालिग लड़की को कस्बे का ही राजा उर्फ राजन पटवा बहला-फुसलाकर ले गया था। कल्याण मैत्री बौद्धी सोसाइटी (मठ) में ले जाकर उसने बच्ची के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म किया। इसके अलावा उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इसकी जानकारी होने पर लड़की के पिता ने इकौना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।
पीड़ित पिता की तहरीर पर इकौना पुलिस ने आरोपी राजन के खिलाफ धारा 354, 504, 506, 376 और पॉक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ और आरोपी का मोबाइल फोन चेक करने के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।
पूछताछ के दौरान मामले में कथित धर्मगुरु अशोक कुमार बौद्ध तथा उसके मठ कल्याण मैत्री बौद्धी सोसाइटी की संलिप्तता उजागर हुई थी। इस पर इकौना पुलिस ने अशोक कुमार बौद्ध को भी उसके मठ से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा-120बी और पॉक्सो ऐक्ट की कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है।
सूत्रों की मानें तो आरोपी राजन पटवा के मोबाइल से पुलिस को कई अश्लील वीडियो मिले हैं, जो कल्यान मैत्री बौद्धी सोसाइटी (मठ) के कमरों के बताए जा रहे हैं। इकौना पुलिस के अनुसार कथित धर्मगुरु अशोक कुमार बौद्ध अपनी सोसाइटी को गलत कार्यों के लिए प्रयोग में कर रहा था।
2016 में भी इस मठ में हो चुका है सेक्स रैकेट का खुलासा
मठ को गलत कार्यों के लिए इस्तेमाल करने वाले तथाकथित धर्म गुरू अशोक कुमार बौद्ध के इसी मठ में सितम्बर 2016 में सेक्स रैकेट का भांडाफोड हुआ था।
2016 में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त सेक्स रैकेट संचालन की सूचना पर स्पेशल ब्रांच की टीम को मामले की खुलासा के लिए लगाया था। इस पर स्पेशल ब्रांच की टीम ने 25 सितम्बर 2016 को कलयान मैत्री बौद्धी सोसाइटी में छापा मारकर दो कमरों से दो युवतियों को दो लड़कों के साथ बेहद आपत्तिजनक हालत में बरामद किया था। इस दौरान स्पेशल ब्रांच की टीम को उक्त कमरों से बड़ी मात्रा में पोर्न डीवीडी के साथ उत्तेजक दवाएं तथा कंडोम के पैकेट भी मिले थे। इस पर पुलिस ने मठ धर्मशाला के संचालक तथाकथित धर्म गुरू अशोक कुमार बौद्ध समेत पकड़े गए युवक व युवतियों को जेल भेज दिया था।
पुलिस एवं खुफिया तंत्र क्यों नहीं होती अधर्म की जानकारी
बौद्ध तीर्थ क्षेत्र श्रावस्ती अन्तर्गत नवीन मार्डन पुलिस थाना से चंद कदम की दूरी पर संचालित कल्यान मैत्री बौद्धी सोसाइटी (मठ) में वर्षों से चल रहे सेक्स रैकेट की जानकारी स्थानीय पुलिस को न होना उनके कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। 2016 में जब स्पेशल ब्रांच की टीम ने उक्त मठ में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया था, तब चंद कदम की दूरी पर स्थित रिपोर्टिंग पुलिस चौकी श्रावस्ती के पुलिस कर्मियों को इस मठ के अवैध कार्यों की भनक तक नहीं थी, जिससे उनके कार्यशैली पर तमाम सवाल खड़े हुए थे और अब 2023 में इकौना पुलिस द्वारा उसी धर्म गुरू के मठ को गलत कार्यों के लिए प्रयोग करने का खुलासे किए जाने से नवीन मार्डन पुलिस थाना सवालों में घिरती नजर आने लगी है।
बता दें कि श्रावस्ती में स्थापित रिपोर्टिंग पुलिस चौकी को हीं थाने का दर्जा प्राप्त हो चुका है। जिससे यहां पर पुलिस स्टाफ में भारी बढ़ोत्तरी के साथ हीं खुफिया एजेंसियों के जवान भी तैनात किए गए हैं। जो श्रावस्ती तीर्थ क्षेत्र में नजर भी आते हैं, बावजूद इसके ऐसे घिनौने कृत्यों की जानकारी पुलिस व खुफिया तंत्र को न हो पाना उनके कार्यशैली पर सवाल खड़ी कर रही है।
खास बात तो यह है कि नवीन मार्डन पुलिस थाना से उक्त मठ चंद कदम की दूरी पर हीं है, जिसमें आने जाने वाले लोगों को थाने से हीं साफ तौर पर देखा जा सकता है। बावजूद इसके पुलिस के नाक नीचे धर्म के नाम पर अधर्म होना अपने आप में बड़ा सवाल है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."