Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 1:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

तुम जिओ हजारों साल…… धूमधाम से मनाया गया लोकप्रिय एंकर “अभय तिवारी” का जन्मदिन

9 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट 

आजमगढ़:- दिनांक 13 अक्टूबर को आजमगढ़ जनपद सहित पूरे पूर्वांचल में अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर लेने वाले प्रखर वक्ता, सबसे प्रांजल नक्षत्र, प्रभावशाली व्यक्तित्व, शानदार मंच संचालक एंकर अभय तिवारी का जन्मदिवस था। विभिन्न सामाजिक संगठन व उनके चाहने वालों ने अलग-अलग स्थानों पर धूमधाम से उनका जन्मोत्सव मनाया।

इसी कड़ी में बवाली ग्रुप परिवार के सदस्यों द्वारा शहर स्थित भंवरनाथ मंदिर के प्रांगण में सायं काल विधि विधान से पूजन-अर्चन, सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ किया गया। साथ ही साथ केक काटकर अभय के जन्मदिन को उत्सव में परिवर्तित किया गया। 

रोडवेज स्थित सांई होटल में यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन परिवार द्वारा, द मिडिएटर इन्फो मीडिया संस्थान परिवार द्वारा कार्यालय पर व अन्य विभिन्न स्थानों पर उनके अनेक शुभचिंतकों द्वारा अभय की उपस्थिति में जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।

मीडिया से बातचीत के दौरान अभय ने कहा कि आप सब मुझे इतना प्यार करते हैं कि अपने जन्म दिवस पर आप सभी का आशीष पा करके यह आभास हुआ कि इतनी कम उम्र में मैंने कुछ कमाया हो या न कमाया हो पर आप जैसे अच्छे दोस्तों का, आप जैसे अच्छे शुभचिंतकों का खजाना हो गया है मेरे पास।

देखते-देखते जीवन का एक और वर्ष पूर्ण हो गया। मां विंध्यवासिनी की परम कृपा से जो आशीष, प्यार और सम्मान आप सभी ने मेरे जन्मदिवस पर दिया है उसके लिए मैं आप सभी के प्रति शीश झुका कर के कृतज्ञता और आभार प्रकट करता हूं। बस आप सभी से यही अपेक्षा रखता हूं कि अगर मैं अपने कर्म पथ पर कहीं विचलित हुआ तो आप मुझे सही दिशा देने का कार्य जरूर करिएगा।

इस अवसर पर लोकप्रिय पत्रकार जगदंबा उपाध्याय, रवि प्रताप सिंह, ज्योत्साचार्य सत्यम गुरु, हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष विपिन सिंह, डॉ जे पी पांडेय , वेदांता ग्रुप के चेयरमैन ऋतिक जायसवाल, शिवम पांडेय व जनपद के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

समाचार दर्पण 24″ परिवार से भी अभय का संबंध है।  परिवार के प्रमुख एवं प्रधान संपादक अनिल अनूप ने अपना हृदयाशीष देते हुए कहा कि श्री तिवारी एक कम उम्र के आला दर्जे के “बुजुर्गो” मे एक हैंl  इनमे सबसे आकर्षक विधा इनकी “सुनने” की बेहतरीन कला है। शायद इसलिए अभय एक कुशल और प्रखरता की ओर बढ रहे “एंकर” हैं जो अद्भुत से कम नहीं l मैं अभय को कहूंगा जितना जिओ जमकर जीओ पर ईमानदारी से। परिवार के सहयोगी दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने पूरी टीम की ओर से अभय को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़