Explore

Search
Close this search box.

Search

December 3, 2024 1:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

42 वीं राष्ट्रीय जूनियर शूटिंगबाल चैम्पियनशिप का सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर मे समापन हुआ

18 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर। मुख्य अतिथि नरेश ठकराल मुख्य शासन सचिव युवा मामलात खेल विभाग ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया ।

इस अवसर पर डॉ रीटा सिंह पुर्व जिला प्रमुख सीकर , विशिष्ट अतिथि सोहन राम चौधरी सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद , डॉ एम सी पूनिया न्यूरोसर्जन , रामप्रताप माचरा , पहाड़ियां सचिव युवा बोर्ड , मनोज माचरा इंस्पेक्टर राजस्थान पुलिस , शूटिंगबॉल फेडरेशन आफ इंडिया के महासचिव रविन्द्र सिंह तोमर , कोषाध्यक्ष जे पी कादियान फेडरेशन के ऑब्जर्वर विष्णु निकम उपस्थित रहे।

आयोजन समिति आयोजक राजस्थान शूटिंगबॉल असोसियशन के चेयरमैन संदीप यादव, अध्यक्ष डी एन उपाध्याय , कोषाध्यक्ष बृजेश शर्मा , सचिव डॉ ओ पी माचरा ने आयोजक समिति एवं सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर एस बी फ आई के तकनीकी चेयरमैन रफ़ीक मोहम्मद , राजस्थान के तकनीकी चेयरमैन ए के ओबरॉय , शूटिंगबॉल संघ के उपाध्यक्ष इंदुराज शर्मा , शक्की मोहम्मद , भागचंद कुमावत , हनुमान सहाय शर्मा , के एल भूटानी , संयुक्त सचिव अल्ताफ हुसैन , आर पी शेरावत , मुनव्वर बेग , सुनील बैंसला , भंवर चबरवाल , सदस्य संग्राम सिंह , भूपेन्द्र त्यागी , हरलाल सिंह , बाबूलाल कोच संजय शर्मा , सुनीता चौधरी , संदीप कुमावत , अभिषेक शर्मा , हिमांक कुमावत , रेफ़री अशोक श्रीमाल , सीनियर खिलाड़ी केदार , विनोद गुप्ता , देवकरण , के के मिश्रा , रमेश , वीरेंद्र सिंह , कुलदीप नायर , रामअवतार , मोहम्मद खान , नोशाद खान , साथ ही बेसवॉल सचिव ओ पी महला , कोर्फ़ बॉल सचिव आई पी टिक्किवाल , ड्यू बाल सचिव मंजूर बेग सहित अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी नरेंद्र भाकर , मुस्कान , अंतराष्ट्रीय बॉलीबॉल खिलाड़ी राजेश खटाना मौजुद रहे ।

मैच के अन्तिम परिणाम निम्न रहें जिसमें गर्ल विंग मे महाराष्ट्र ने यूपी को 2-1 से मात देकर गोल्ड जीतकर खिताब अपने नाम किया (20-21)(21-15)(17-21)
राजस्थान दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश रही एवं तृतीय स्थान पर दिल्ली रही।

बॉयज में पंजाब ने यूपी को (23-21)(22-21) हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । दूसरे स्थान पर यूपी एवं तृतीय स्थान पर हरियाणा रही। राजस्थान बॉयज एवं गर्ल्स दोनों श्रेणियां चौथे नंबर पर रही ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़