ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
झांसी। सोशल मीडिया में परोसी जा रही गंदगी का असर 13 साल के लड़के लड़की पर इतनी हावी हुई कि उन्होंने उम्र की परवाह किए बिना अपना घर-बार छोड़ दिया। भविष्य के सपने बुनकर वह दिल्ली की और चल निकले, लेकिन झांसी रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिए गए। फिलहाल उन्हें उनके अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया गया है।
अलग-अलग गांव में रहते हैं
मऊरानीपुर के पास के दो अलग-अलग गांव में रहने वाले 13 साल के कक्षा 8 व 9 में पढ़ने वाले लड़के- लड़की का मोबाइल फोन पर चैटिंग के दौरान इश्क परवान चढ़ा। वह घर से भागकर मऊरानीपुर पहुंचे और ट्रेन पकड़कर झांसी के लिए चल दिए। उनका इरादा दिल्ली जाकर घर बसाने का था।
लड़की पुलिस से उलझ गई
झांसी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने उन्हें देखकर शक होने पर पूछताछ की तो असलियत सामने आ गयी। पुलिस को तब ताज्जुब हुआ जब लड़की बेखौफ अंदाज में पुलिस को हड़काते हुए प्रेमी के साथ दिल्ली जाने की जिद पर अड़ गयी। दोनों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया, जहां अध्यक्ष राजीव शर्मा, सदस्य कोमल सिंह, परवीन खान एवं दीप्ति सक्सेना ने काउंसलिंग कर उन्हें उनके अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया। साथ ही एक अधिकारी को उनकी निरन्तर काउंसलिंग के लिए नियुक्त किया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."