Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

आनलाईन कम्पनियों के विरोध मे देवरिया जनपद के व्यापारी समाज का विशाल प्रर्दशन

33 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत – उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल देवरिया के तत्वावधान मे व्यापारी समाज का विशाल जुलूस – नगर पालिका परिषद देवरिया के पास से निकला गया । यह जुलूस देवरिया नगर के विभिन्न रोडो से निकलकर माननीय जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा । उसके बाद माननीय जिलाधिकारी महोदय देवरिया को माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन श्रीमान जिलाधिकारी महोदय देवरिया को सौपा गया ।

इसके पूर्व सभा को सम्बोधित करते हुए- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष मंटू बाबू जायसवाल ने कहा की इस देश की अर्थव्यवस्था की रीढ की हड्डी कहा जाता है व्यापारी समाज को- देश मे जब भी कोई आपदा आती है या कोई भी महामारी आती है या भारत सरकार और प्रदेश सरकारो को जब आवश्यकता होती है तब तब व्यापारी समाज सेवा और सहयोग हेतू सदैव खड़ा होता है और यही नही स्थानीय स्तर पर भी चाहे भूकंप हो, आगजनी हो, बाढ़ हो, यही व्यापारी समाज के सबसे पहले सेवा और सहयोग मे लगे रहते है और तो और हर वर्ग के तमाम धार्मिक आयोजनो मे भी यही व्यापारी समाज सहयोग करता है- लेकिन *आज यही व्यापारी समाज आनलाईन कम्पनियो के वजह से पुरी तरह से बर्बाद हो गया है* आज देश का खुदरा बाजार पुरी तरह से खत्म होने के कगार पर खड़ा है।

आखिर जब ये खुदरा बाजार खत्म हो जायेगा तब व्यापारी समाज क्या करेगा – उसके बाद व्यापारी समाज के परिजनो की व्यवस्था और जीविका कैसे चलेगी – व्यापारी समाज तो बेरोजगार हो जायेगा । इसी लिए भारत के आदरणीय प्रधानमन्त्री जी से व्यापारी समाज मांग करता है। की देश हित मे, व्यापारी समाज के हित मे, इन सभी विदेशी आनलाईन कम्पनियो को प्रतिबंधित करने की कृपा करें।

इसी क्रम मे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल देवरिया के जिलाध्यक्ष-ईश्वरचन्द विद्यासागर जायसवाल ने कहा की पूर्व से ही देवरिया जनपद मे सभी उपनगरो मे रोस्टर के अनुसार सप्ताहिक बंदी होती थी लेकिन देवरिया जनपद मे खुले बड़े बड़े शापिंग माल वालो के वजह से सप्ताहिक बंदी असफल हो गयी है। सरकार और जिला प्रशासन ने सप्ताहिक बंदी इस लिए रखा था कि – दुकानो पर काम करने वाले कर्मचारियो को एक दिन की रेस्ट मिल जायेगी और व्यापारी भी अपने परिवार अपना समय देगा।

माननीय जिलाधिकारी महोदय देवरिया से मांग किया जाता है कि पूर्व की ही तरह से देवरिया जनपद मे सप्ताहिक बंदी कराया जाय और उस सप्ताहिक बंदी मे इन बड़े- बड़े शापिंग माल वालो को भी कड़ाई से शामिल करने की कृपा करें।

इस प्रदर्शन मे मुख्य रूप से-बासुदेव वर्मा , सुरेन्द्र जायसवाल, निकुंज अग्रवाल,  शोऐब लारी, गौतम जायसवाल, ओमप्रकाश मिश्र, राजकुमार जायसवाल, विजय वर्मा, अमरेन्द्र गुप्त, शिवाजी वर्मा, श्रषिकेश जायसवाल, तारकेश्वर गुप्ता, राजकुमार उर्फ राजू जायसवाल, संजय जायसवाल, राजू जायसवाल 2, धर्मेंद्र गुप्ता, शम्भू जायसवाल, हरेन्द्र पाल, भवानी जायसवाल, कुन्दन जायसवाल,आकाश मद्धेशिया, चन्द्रशेखर उर्फ गुडडू गुप्ता, मन्नू वर्मा, हेमचन्द बर्नवाल, अजय बाबू जायसवाल, अविनाश सिंह, अखिलेश जायसवाल, जितेन्द्र गुप्ता, शुभम जायसवाल, उमानाथ जायसवाल, शिवदयाल बर्नवाल, संजीव जायसवाल, देवेन्द्र कुमार भारती,‌ राजेश मद्धेशिया; दीपक खरवार, चन्द्रशेखर शर्मा, बनवारी गिरि, संतोष बर्नवाल, राधेश्याम जायसवाल, अतुल पासवान, रंजीत गुप्ता, संजय जायसवाल,विकास बर्नवाल,धर्मेंद्र रावत, उदय बाबू जायसवाल,पप्पू जायसवाल, राजा बाबू जायसवाल, सहित महिला व्यापार मंडल देवरिया से- विभा पांडेय, शकीला अंसारी, रजनी पटेल, ममता चौरसिया,आशा कुशवाहा आदि – सहित – राजकुमार वर्मा,अजय तिवारी, अजय मद्धेशिया, अमित कुमार सिंह, नवीन कुमार वर्मा, नीरज जायसवाल, पशुपतिनाथ उर्फ पुडडू, मनमोहन जायसवाल, रविन्द्र कुमार निषाद, रामचन्द्र मद्धेशिया, विनोद ठठेरा, श्याम जी जायसवाल, सन्तोष मद्धेशिया, आकाश बाबू जायसवाल सहित सैकड़ो पुरूष और महिलाये उपस्थित थे।

Author:

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

लेटेस्ट न्यूज़