Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

किसकी नजर लगी नेपाल को…..नेपालगंज में शांति, कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील, यूपी में बॉर्डर पर एसएसबी की पेट्रोलिंग जारी

48 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान और मिश्रीलाल कोरी की रिपोर्ट

बहराइच: भारत के पड़ोसी देश नेपाल के बांके में दो समुदाय के बीच झड़प के बाद लगे कर्फ्यू में आज तीसरे दिन गुरुवार को ढील दी गई है। आज सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक के लिए कर्फ्यू नहीं रहेगा लेकिन रात्रि का कर्फ्यू अभी जारी रहेगा। प्रशासन ने अपने नागरिकों से कहा है कि 5 लोग से अधिक एक जगह पर इकट्ठा न हो, न ही किसी तरह के जुलूस व प्रदर्शन की इजाज़त होगी। वहीं नेपाल बार्डर बन्द होने के कारण भारत-नेपाल की रुपैईडिहा सीमा पर काफी संख्या में ट्रक इकट्ठे हो गए थे जिनके आज नेपाल जाने की सम्भावना है।

नेपाल में कर्फ्यू में ढील पर पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशान्त वर्मा ने कहा कि कोई अप्रिय घटना न घटे इसलिए एसएसबी और पुलिस बल की पेट्रोलिंग जारी रहेगी। हम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

बता दें नेपाल में दोनों समुदाय के बीच हुई इस झड़प में 5 पुलिस कर्मी सहित 22 लोग घायल हो गए थे, जिनमें 21 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक का अभी इलाज चल रहा है। सोशल मीडिया पर धार्मिक दुष्प्रचार के मद्देनजर नज़र साम्प्रदायिक हिंसा भड़क गई थी, जिसके बाद प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा था लेकिन पिछले 24 घण्टो में मामला शान्त रहने के कारण अब कर्फ्यू में ढील दे दी गई है।

ज़िला अधिकारी बाके (नेपाल गंज) विपिन आचार्य ने एक प्रेस नोट जारी करके बताया है कि उपनगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत पूर्व में राप्ती नदी पुल, पश्चिम में खजुरा रोड से इंद्रपुर जाने वाले रास्ते, उत्तर में रांझा चौक व दक्षिण में जमुनहा सीमा नाका में रात्रि का कर्फ्यू जारी रहेगा।

नेपाल एक शान्ति प्रिय देश माना जाता है अमूमन यहां साम्प्रदायिक दंगे नहीं होते हैं। बाके में भी 26 साल बाद ऐसे हालात बने थे इसलिए नेपाली प्रशासन ने इसे साम्प्रदायिक दंगा नहीं घोषित किया बल्कि जमुनहा के पुलिस इंस्पेक्टर एम पी बिस्ट ने तो इसे पुलिस और उपद्रवी तत्वों के बीच झड़प बताया।

नेपाल के बिगड़ते हालात के मद्देनजर भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने प्रशासन से ताज़ा हालात पर रिपोर्ट मांगी है। बहराइच की डीएम मोनिका रानी और एस पी प्रशान्त वर्मा हालात का जायज़ा लेने के लिए बार्डर पर रवाना हो चुके हैं।चर्चा है कि यह दो समुदायों के बीच तनाव का मामला है। लेकिन नेपाल के पुलिस अधिकारी ने बयान देकर एकदम नई बात कही है। जमुनहा ज़िला बाके नेपालगंज के पुलिस इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी ने कहा कि नेपालगंज की घटना दो समुदायों के बीच की नहीं है, न ही यह धार्मिक दंगा है। यह कुछ नकारात्मक विचार रखने वाले लोंगों और पुलिस के बीच की घटना है। अब नेपाल में शान्ति है।

पांच थानों की सीमा लगती है

बहराइच के पांच थाने रुपैईडिहा, मोतीपुर, नवाबगंज, सुजौली और मुर्तिहा की सीमाएं नेपाल से लगती हैं। इन सभी थाना क्षेत्र में एलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां एसएसबी और पुलिस बल संयुक्त रूप से गश्त कर रही हैं। चौराहों पर सशस्‍त्र बल तैनात कर दिए गए हैं। इन पांचों थानों में रुपैईडिहा ही ऐसा इलाका है जहां से मुख्य रूप से भारत और नेपाल के बीच आवागमन होता है। इसी बार्डर से नेपाल को समान भी जाता है।

सैकड़ों ट्रक सीमा पर खड़े

बार्डर बन्द हो जाने के कारण लगभग सैकड़ों ट्रक सीमा पर खड़े हुए हैं। नेपाल न जा पाने के कारण ट्रक वालों को 5 हज़ार से 10 हज़ार तक का प्रतिदिन नुकसान हो रहा है। इसलिए भारतीय प्रशासन नेपाल प्रशासन से बात कर रहा कि जिन ट्रकों में आवश्यक सामग्री है उनको नेपाल जाने दिया जाए ताकि आवश्यक सामग्री की कमी न हो। रुपैईडिहा की बाज़ार में भी काफी सन्नाटा है क्योंकि रुपैईडिहा की बाज़ार नेपाली नागरिकों से ही गुलज़ार होती है।

आरोप है कि नेपालगंज में सोशल मीडिया पर मोहम्मद साहब संबंधित ईशनिंदा सामग्री के बाद दोनों समुदाय की ओर से प्रदर्शन और आगजनी हुई। पथराव के बाद नेपालगंज के नगरपालिका क्षेत्र व कुछ ग्रामीण इलाकों में कर्फ्यू लगया दिया गया है। एक लैनी, बीपी चौक तथा त्रिभुवन चौक सबसे संवेदनशील इलाके हैं। नेपाल के पुलिस अधिकारी विष्णु साहनी ने एक प्रेस नोट के माध्यम से बताया है कि 3 पुलिस कर्मी सहित 13 लोग अभी तक घायल हो चुके हैं।

पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नम्बर पर उनके पेशकार ने बताया कि बार्डर पर सन्नाटा है आवागमन लगभग बन्द है, डीएम और एसपी बार्डर पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं और बार्डर के सभी थानों को एलर्ट कर दिया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़