Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

बाहर होटल, अंदर सेक्स रैकेट, रेड में लड़कियां-कस्टमर अरेस्ट, आपत्तिजनक सामग्रियां भी मिली…..

36 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुर: यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला सामने आया है। कानपुर के होटल गैलेक्सी में लंबे समय से देह व्यापार का कारोबार चल रहा था। बुधवार को एडीसीपी के ईस्ट के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने होटल में छापेमारी की, तो रूम से चार युवतियां और चार लोग अरेस्ट किए गए हैं। पुलिस की छानबीन में बड़ी मात्रा में इस्तेमाल कंडोम बरामद हुए हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में बीयर और शराब की बोतले भी मिली हैं।

फीलखाना थाना क्षेत्र स्थित रॉयल गैलेक्सी होटल है। होटल के मालिक अश्वनी गुप्ता उर्फ आशू हैं। उन्होने यह होटल समरजीत को किराय पर दे दिया। समरजीत होटल में रूम प्रोवाइड करारक सेक्स रैकेट चला रहा था। इस काम में उसके साथ एक पुरूष और महिला दलाली का काम करते थे। दोनों ही दलाल कस्टमर और सेक्स वर्कर की व्यवस्था करते थे।

पुलिस ने बरामद की आपत्तिजनक सामाग्री

एडीसीपी अक्स पटेल ने बताया कि थाना फीलखाना क्षेत्र में एक रॉयल गैलेक्सी होटल है। यहां से लगातार सूचना आ रही थी कि कुछ लोग सेक्स रेकेट चला रहे हैं। पुलिस टीम ने यहां पर छापा मारा है। हमें यहां पर तीन लड़कियां मिली हैं, और कस्टमर मिले हैं। बड़ी संख्या में कंडोम के पैकेट और यूज्ड कंडोम मिले हैं। इसके साथ ही बीयर और शराब की बोतले भी मिली हैं। रॉयल गैलेक्सी के मालिक अश्वनी गुप्ता हैं। इस होटल को समरजीत नाम के शख्स ने किराय पर ले रखा था।

दलाल करते थे सेक्स रैकेट का संचालन

सेक्स रैकेट को आॅपरेट करने में गयाशंकर तिवारी और महिला पूजा यादव दोनों मिलकर दलाली का काम करते थे। इस काम में कस्टमर से 600 रुपए लिए जाते थे, जिसमें से सौ—सौ रुपए गयाशंकर और पूजा यादव को मिलते थे। हमें जो तीन लड़कियां मिली हैं, उन्हे दलाल ने बुलाया था। जो लड़कियां होटल की तरफ से प्रोवाइड की जाती थीं, उसमें आईएमटीपी एक्ट है। उसमें महिला को पीड़िता माना जाता है, अपराधी नहीं माना जाता है। उन पर हम उस तरह से कार्रवाई करेंगे।

इनके खिलाफ होगी कार्रवाई

सेक्ट रैकेट के मामले में मेन अपराध दलालों, होटल मालिक और जिसने रेंट पर होटल ले रखा है। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। पकड़ी गईं लड़कियां लोकल की हैं, कुछ लड़कियां उन्नाव जिले की हैं। लड़कियां अलग—अलग टाइम पर अलग समय पर आती थीं। इसकी जांच की जाएगी कि इस तरह का गैर कानूनी काम कब से चल रहा था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़