Explore

Search

November 2, 2024 6:49 am

मौत के सन्नाटे ने अभी तक बना रखा है गमगीन माहौल, बुलडोजर कार्यवाही की दिन भर रही चर्चा , सहमा हुआ है पूरा गांव 

4 Views

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया: देवरिया जिले के फतेहपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई हिंसा में पुलिस ने बुधवार को भी चार आरोपियों रमायन पाल,. रघुविर पाल, सुदामा पाल व सुग्रीम पाल पुत्र गण मुनेसर निवासी गण फतेहपुर लेहड़ा टोला थाना रुद्रपुर को गिरफ्तार किया है। इसके पहले मंगलवार को पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अभी तक इस मामले में 20 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

इस मामले में प्रेमचंद यादव के चचेरे भाई अनिरुद्ध यादव ने अपने चचेरे भाई प्रेमचंद यादव की हत्या के आरोप में सत्प्रकाश दुबे , उनकी, दोनों बेटियों और एक बेटे को आरोपी बनाया है। मगर इन सभी की उग्र भीड़ द्वारा हत्या की जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के फतेहपुर गांव में सोमवार को जमीनी विवाद में हुए नरसंहार के तीसरे दिन बुधवार को भी सन्नाटा पसरा रहा। चारों तरफ पुलिस की गाड़ियों के सायरन का शोर ही सुनाई दे रहा है । इस घटना में मारे गए प्रेमचंद यादव के मकान की पैमाइश होने के बाद उनके मकान के ध्वस्तीकरण और बुलडोजर आने की चर्चा दिन भर होती रही। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर नुक्कड़ पर पुलिस और पीएसी की टीम गश्त कर रही है।

10 बीघा जमीन के लिए हो गई 6 हत्याएं

देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोला में जमीनी विवाद को लेकर के लोगों 6 की हत्या कर दी गई। इसी गांव के अभयपुर टोला निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव ने साल 2014 में लेहड़ा टोला निवासी सत्य प्रकाश दुबे के भाई ज्ञान प्रकाश दुबे उर्फ साधु दुबे से 10 बीघा जमीन अपने नाम बैनामा करा लिया था। इस मामले को लेकर सत्य प्रकाश दुबे और प्रेमचंद यादव के बीच मुकदमा चल रहा था।

दोनों के बीच कई बार विवाद भी हो चुका था। इसी विवाद में सोमवार को सत्य प्रकाश दुबे के दरवाजे पर प्रेमचंद यादव की हत्या हो गई। प्रेमचंद की हत्या के प्रतिशोध में उनके परिजनों और समर्थकों ने लाठी डंडा और हथियार से लैस होकर दुबे परिवार पर धावा बोल दिया। उग्र भीड़ में सत्य प्रकाश दुबे उनकी पत्नी दो बेटियां और एक बेटे की हत्या कर दी।

पैमाइश के बाद गांव में मची खलबली

इस घटना के बाद प्रशासन को सूचना मिली थी कि प्रेमचंद यादव की मकान सरकारी जमीन और खलिहान की भूमि पर बनाई गई है। इसके बाद राजस्व विभाग कराई गई। पैमाईश होने के बाद गांव में खलबली मच गई है। यह चर्चा शुरू हो गई है प्रेमचंद यादव मकान सरकारी जमीन पर बना है और उनकी मकान पर अब निश्चित ही बुलडोजर चलेगा। बुधवार को दिनभर गांव में बुलडोजर आने की अफवाह चर्चा में रही। शाम तक जब बुलडोजर नहीं आया तो लोगों ने राहत की सांस ली।

कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24
Author: कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं