Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस को देखते ही महिला लेखापाल ने भगाई गाड़ी तो पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा…वजह सुनकर लोग दांतों तले उंगलियां दबाने लगे

13 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुर: कानपुर (Kanpur Crime) में एक महिला लेखपाल रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार की गई है। मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने महिला लेखपाल को 4 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। महिला लेखपाल ने गाड़ी से भागने की कोशिश की, तो एंटी करप्शन टीम ने पीछा कर अरेस्ट कर लिया। टीम ने एक दलाल को भी पकड़ा है। लेखपाल इस दलाल के माध्यम से पैसे लेती थी। एंटी करप्शन टीम ने हनुमंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ ही डीएम विशाख जी अय्यर ने महिला लेखपाल को निलंबित कर दिया, और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

घाटमपुर तहसील में अंजली यादव लेखपाल के पद पर तैनात हैं। लेखपाल अंजली यादव के अंडर में दो ग्रामीण क्षेत्र दौलतपुर और घाटमपुर आते थे। दौलतपुर क्षेत्र के मंकरंदपुर निवासी राकेश साहू का भाईयों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। राकेश साहू ने तहसील में बंटवारे के लिए आवेदन किया था। लेखपाल अंजली यादव ने पैमाइश के नाम पर सात हजार रुपए मांगे थे। राकेश साहू ने गरीबी का हवाला देते हुए, लेखपाल से 4 हजार में बात बना ली थी। राकेश साहू ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी।

योजना के तहत किया काम

एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार का दिन तय कर योजना बनाई थी। मंगलवार को राकेश साहू पैसे लेकर तहसील पहुंचा। उसने लेखपाल को फोन किया, तो लेखपाल ने जनता फोटो स्टेट वाले को पैसे देने को कहा। लेकिन एंटी करप्शन टीम लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ना चाहती थी। इस लिए राकेश साहू ने बहाना बना दिया। इसके कुछ देर बाद लेखपाल ने खुद पैसे लेने से इनकार कर दिया, और शिवा कैफे के मालिक शिवराज सिंह सचान को देने के लिए कहा। राकेश साहू ने कैफे मालिक को पैसे थमा दिए।

एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

शाम पांच बजे लेखपाल ने अपनी गाड़ी शिवा कैफे की दुकान के सामने रोक दी। कैफे मालिक रुपए लेकर पहुंचा, और लेखपाल को रुपए देने लगा। एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पैसे लेते हुए पकड़ लिया। खुद को फंसला देख, लेखपाल ने ड्राइवर को गाड़ी भगाने के लिए कहा, एंटी करप्शन टीम ने पीछा कर अंजली यादव को अरेस्ट कर लिया। पीड़ित राकेश साहू का कहना है कि मैं सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता हूं। मेरे पास इतने पैसे नहीं थे, कि मैं लेखपाल को दे सकूं। एंटी करप्शन टीम हनुमंत विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़