46 पाठकों ने अब तक पढा
आनंद शर्मा की रिपोर्ट
टोंक. बीमार और सड़क हादसों में घायल हुई गौ वंश की देखभाल और गौ शाला निर्माण के लिए आर्थिक मदद हेतु श्री आजाद हिंद गौ शाला समिति ककोड़ द्वारा एक शाम गो माता के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में गायक कलाकार हेमराज सैनी, रामकुमार मालूनी के द्वारा गो संरक्षण से जुड़े धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी गई।
इस दौरान संत समाज से भागेंद्र व्यास दिल्ली, सुमिरन दास जी मांडकला विशिष्ठ अतिथि के रूप में बिरधि चंद गुर्जर( पूर्व डीवाईएसपी), सरपंच रामबिलास गुर्जर , उदक पापड़ विद्याधर नगर धाम से महेश शर्मा सहित टोडारायसिंह, निवाई, दूनी देवली, टोंक, उनियारा, नगरफोर्ट, शोप, बनेठा के एक हजार से अधिक महिला पुरुष गोप्रेमी उपस्थित थे.
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 43