Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर 80 टीबी रोगियों को लिया गया गोद

112 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया ‌ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में 80 टीबी रोगियों को आज गोद लिया गया।इस अवसर पर सदर सांसद डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी को नि:क्षय सम्मान मित्र से सम्मानित मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश झा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सदर सांसद श्री त्रिपाठी ने कहा कि मेरे लिए यह सुखद समाचार है कि मेरे गोद लिए दोनों मरीज ठीक हो चुके हैं। जनपद के सभी मरीजों को अभियान चलाकर गोद लिया जाएगा। हम सभी मरीजों को पोषण पोटली दिलवाने का कार्य करेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने कहा कि सभी मरीज समय से दवा ले और संचालित योजनाओं का लाभ लेकर टीबी से मुक्त हो। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने कहा कि जनपद के सभी मरीजों को अभियान चलाकर पोटली देने का कार्य हमारे कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से टीबी मरीजों का मनोबल बढ़ता है। जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया था।

आज जिलाधिकारी ने 10, पुलिस अधीक्षक ने 10, सीडीओ ने 10, पीडब्ल्यूडी अतुल पांडेय ने 10, प्रांतीय खंड आरके ने 10, सीएमओ ने 5, ट्रेजरी ऑफिसर ने 05, डॉक्टर कार्तिकेय पांडेय ने 5, डीपीओ अनिल सोनकर ने 02, डीपीआरओ सर्वेश पांडे ने 5, जिला सूचना अधिकारी शांतनु कुमार श्रीवास्तव ने 01, नेडा गोविंद तिवारी ने 01, जिला पूर्ति अधिकारी ने 5 एवं प्रधानाचार्य जीआईसी प्रदीप शर्मा ने 01 टीबी मरीज को गोद लिया है।

इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य क्षय अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र कुमार चौधरी, डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉक्टर संजय गुप्ता, देवेंद्र प्रताप सिंह, मृत्युंजय पांडेय, सुनील सिंह, उदय भान, सद्दाम, बिनय, श्याम देव, अभिषेक, नवीन राव, कृष्णा, सूरज, करन, रामदयाल तिवारी, डीएन तिवारी, अन्नत तिवारी, अंकित सिंह आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़