संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। सदर ब्लॉक कर्वी की ग्राम पंचायत भरथौल, पहरा व टिटिहरा में हैंडपंप मरम्मत व सामग्री के नाम पर हुआ बड़ा खेल l
पेयजल व्यवस्था के नाम पर की जा रही सरकारी धन की जमकर लूट,मनमाने तरीके से किए गए भुगतान l
ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से चहेती फर्मों के नाम पर किया गया भुगतान l
हैंडपंप मरम्मत कार्य व सामग्री के नाम पर हुए भुगतान, कागजों में हुए हैंडपंप मरम्मत कार्य, पुरानी सामग्री का नही है रता पता l
पंद्रहवें वित्त व पंचम वित्त की धनराशि में हैंडपंप मरम्मत व सामग्री सहित अन्य निर्माण कार्यों के नाम पर किया गया जमकर फर्जीवाड़ा l
इन ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से कराए गए कार्यों में भी खूब देखने को मिला था फर्जीवाड़ा l
सदर ब्लॉक में हैंडपंप री बोर के नाम पर हुए फर्जीवाड़े का खूब चर्चित हुआ था मामला l
हैंडपंप री बोर के नाम पर हुए फर्जीवाड़े में जिम्मेदार अधिकारियों ने जांच कराने के बजाय मामले को था दबाया l
हैंडपंप मरम्मत व सामग्री के नाम पर हुए सरकारी धन के बंदरबाट की जांच कर की जायेगी कार्यवाही या फ़िर यह मामला भी ठंडे बस्ते में दिया जायेगा डाल l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."