अमित खुटें की रिपोर्ट
मस्तूरी। बिलासपुर जिले के मस्तुरी जनपद के कितने स्कूलों में मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत कितने स्कूलों का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है यह कब आरंभ हुआ पता नही सूत्रों के मुताबिक जून के पहले मरम्मत कार्य पुरा कर लेना था , जब इस संबंध में मस्तूरी एसडीओ अमित बंजारे से पुछा गया की कितने स्कूलों का मरम्मत हुआ और मरम्मत में के लिए इस योजना अंतर्गत कितनी राशि मिला है तो साहब कहते आरटीआई लगा कर जानकारी ले लो जिसमे अब तक 40 फीसदी स्कूलों का मरम्मत पूरा नही हो सका है। योजना गांव के बच्चो के हित से जुड़ा था, जनपद के आरईएस और ठेकेदारों के सुस्त रवेये के कारण इस काम को ग्राम पंचायत से कराने की मांग उठी थी।
लेकिन सरपंचों की मांग को अनदेखा कर काम का जिम्मा आरईएस विभाग को दे दिया गया। लेकिन कमीशन के खेल में ठेकेदारो के हाथो सौंपा गया।
सरकार की इस योजना को आरईएस मस्तुरी पूर्ण कराने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा या यू कहे की इस योजना को पलीता लगाने में कोई कसर नही कर रहे है कई स्कूलों का छत आज भी मरम्मत के बाद छत से पानी टपक रहा है।
इस संबंध में मस्तुरी एसडीओ अमित बंजारे से जानकारी लेने गए तो उनका कहना है की अभी कितने स्कूलों में कार्य हो रहा है उसका सूची नही है फिलहाल कार्यालय में बिजली की समस्या है कंप्यूटर नही चल पा रहा है यदि आपको मुख्य्मंत्री जतन योजना की जानकारी सूची लेना है तो आप आरटीआई लगा कर ले सकते है और लागत की पूरी जानकारी मिल जायेगा।
काम का निरीक्षण करने वाले विभाग के अधिकारी मामले में चुप्पी साध लिए हैं,लेकिन काम कैसे पूर्ण होगा यह जिम्मेदार अधिकारी बताने को तैयार नही हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."