संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
बांदा। आगामी दि028.9.2023 को बांदा शहर में स्थापित गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को ध्यान में रखते हुये शहर के मुख्य मार्गों में होने वाली भीड़भाड़ को देखते हुये श्री अंकुर अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में यातायात ब्यवस्था में बदलाव किया गया है जिसमें प्रातः 10 बजे दिन से रात्रि 12 बजे तक यातायात ब्यवस्था कुछ इस प्रकार से रहेगी।
पल्हरी तिराहा (आर० टी० ओ०):– बबेरू, विसंण्डा की ओर से इस तिराहे से शहर जाने वाले वाहन बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे की तरफ से होकर जायेंगे।
महोखर बाईपास (शारदा ढाबा):–यहाँ से होकर जाने वाले वाहन बुन्देलखण्ड एक्स्प्रेस वे से होकर जायेंगे।
मवई बाईपास:–चिल्ला की तरफ से आने वाले सभी वाहन शारदा ढाबा की ओर जाकर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे से होकर जायेंगे।
कनवारा बाईपास– यहाँ से आने वाले सभी वाहन मवई बाईपास होते हुये बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे होकर जायेंगे!!
भूरागढ़ बाईपास–महोबा एवं मटौंध से आने वाले सभी वाहन बाईपास होकर जायेंगे तथा केन नदी की ओर शहर बांदा पूर्णरुप से प्रतिबंधित रहेगा!5:– अतर्रा चुंगी– चित्रकूट, अतर्रा एवं नरैनी से आने वाले सभी वाहन नरैनी रोड तथा नरैनी रोड से आने वाले वाहन अतर्रा रोड होकर जायेंगे।
विशेष सूचना:– 1– प्रतिमाओं का जुलूस बाबूलाल चौराहे आने बाद खूंटी तिराहे की तरफ से आने वाले सभी वाहनों का प्रवेश बाबूलाल चौराहा आने हेतु पूर्णतः वर्जित है।
कालूकुंआओवरब्रिज तथा पीली कोठी ओवरब्रिज से आने वाले सभी वाहन रोडवेज डिपो की तरफ से गुजरते हुये जायेंगे।
प्रतिमा विसर्जन के उपरांत साथ आने वाले कोई भी वाहन शहर बांदा प्रवेश नहीं करेंगे बल्कि भूरागढ़ बाईपास होते हुये महोखर बाईपास होकर जायेंगे!!
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."