Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 8:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

न्यायाधीशगणों नें किया राजकीय बाल गृह तथा पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह का औचक निरीक्षण

33 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। न्यायाधीशगणों नें किया राजकीय बाल गृह तथा पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह का औचक निरीक्षण, दिया पठन-पाठन के कार्य को और सुदृढ़ करने का दिया निर्देश ।

आज दिनांक 27.09.2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा सिविल जज (जे0 डी0 ) द्वारा राजकीय बाल गृह एंव पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्द्रिरा सिहं द्वारा निर्देशित किया गया कि परिसर को निरंतर स्वच्छ रखा जाये तथा बच्चों के खेलने की समुचित व्यवस्था की जायें जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। इसके साथ ही बच्चों के दिनचर्या में व्यायाम को भी रखा जाये जिससे बच्चे शारीरिक रूप से मजबूत रहें।

उन्होने पठन-पाठन के कार्य को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अशोक कुमार दूबें द्वारा भोजन हेतु खाद्य सूची का निरीक्षण किया गया तथा भोजन में पौष्टिक आहार के साथ-साथ मीनू के अनुसार ही भोजन दिये जाने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि बच्चों के सुरक्षा व देख-भाल में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इसके लिये सचिव नें सम्बन्धित को विशेष दिशा निर्देश दिया।

सचिव के द्वारा राजकीय बाल गृह एंव पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह के प्रपत्रों का अवलोकन करने के उपरान्त उसे व्यवस्थित करने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी द्वारा बच्चों के अध्ययन/सुरक्षा हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

सिविल जज (जे0डी0) श्रीकान्त गौरव द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह में 19 बच्चें एवं राजकीय बाल गृह में 22 बच्चों की उपस्थिति रहीं।
इस निरीक्षण में मुख्य रूप से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्द्रिरा सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अशोक कुमार दूबें, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजूकुमारी, सिविल जज (जे0 डी0 ) श्रीकान्त गौरव, राजकीय बाल गृह देवरिया के प्रभारी अधीक्षक रामकृपाल, पाथ वात्सल्य एवं खुला आश्रय गृह के प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

दिनांक 02 अक्टूबर से दिनांक 08.10.2023 तक स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में साप्ताहिक कार्यक्रम का किया जायेगा आयोजन- अशोक कुमार दूबें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव,स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में साप्ताहिक कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मा0 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत 02 अक्टूबर को जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लाक स्तर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा।

जनपद के समस्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निबन्ध एवं चित्रकला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों व छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होने बताया है कि समस्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया। नोडल अधिकारी गण समस्त विद्यालयों में प्रतियोगिताओं का आयोजन कर 3-3 उत्कृष्ट प्रविष्टियों को 05 अक्टूबर तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा देंगे, तद्ोपरान्त जनपद स्तर पर निर्वाचक मण्डल द्वारा उत्कृष्ट प्रविष्टियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु चयनित किया जायेगा। इसके उपरान्त साप्ताहिक कार्यक्रमों की समाप्ति पर निर्वाचक मण्डल द्वारा चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। इस अभियान के अन्तर्गत जिला सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय एवं समीपवर्ती परिसर में साफ-सफाई के लिए गहन स्वच्छता कार्य भी सम्पादित कराये जायेंगे।

तत्सम्बन्ध में सचिव के द्वारा सम्बन्धित विभागों को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत साप्ताहिक कार्यक्रमों को सकुशल सम्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़