Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस के घर पर चोरों का हमला ;ताले तोड़े और सोने चांदी के जेवर सहित नकदी लेकर हुए चंपत….

39 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट 

झांसी। ललितपुर में तैनात पुलिसकर्मी के घर को चोरों ने खंगाला। किचिन के रास्ते चोर घर के अन्दर घुसे और कमरों में रखी अलमारी के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर व नकदी लेकर भाग गये। ललितपुर में फायर स्टेशन पर कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है पीड़ित। किचन की खिड़की तोड़ घुसे घर के अन्दर, इत्मीनान से दिया घटना को अंजाम। पत्नी व बच्चों के साथ ललितपुर में रहता है पुलिसकर्मी, घर में रहता है छोटा भाई व मां।

ये है पूरा मामला

थाना मोठ के ग्राम कुम्हरार में रहने वाले आनन्द परिहार पुत्र स्व. दिनेश परिहार उप्र पुलिस में जनपद ललितपुर में फायर स्टेशन पर कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। मोठ में उनका 2 मंजिला मकान बना है। आनंद पत्नी व बच्चों के साथ ललितपुर में रहते हैं। मकान में आनंद का छोटा भाई अजय रहता है। 2 दिन पहले आनन्द के परिवार में गमी हो गयी थी। सोमवार को शुद्धता थी। जिसमें आनन्द का छोटा भाई अजय व मां कृष्ण कुमारी शामिल हुए थे। अजय ने बताया कि वह घर पर लगभग 12.30 बजे कार्यक्रम से आया था। रात में 1 बजे तक मां और नानी सो रहे थे। बताया कि चोर बगल के दरवाजे से किचन की खिड़की तोड़कर किचन में घुसे और यहीं से घर के अन्दर आये। कमरे में रखी 2 अलमारियों के लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर व 25 हजार रुपये नकद लेकर भाग गये।

सुबह 3 बजे खुली आंख

बताया कि रात लगभग 3 बजे अजय की नानी की आंख खुली। उन्होंने आंगन में जाकर देखा तो कमरों के दरवाजे खुले हुए थे और सामान कमरों में बिखरा पड़ा था। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी लोग जाग गए। कमरों की स्थिति देख सभी दंग रह गये। अजय ने यूपी 112 पर सूचना दी। सूचना पाकर पीआरवी समेत इंचार्ज प्रभारी सुबोध सिंह, हल्का इंचार्ज विनीत कुमार मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी होते ही ललितपुर से आनन्द घर पहुंचे। इधर, पुलिस क्षेत्राधिकार लक्ष्मीकान्त गौतम ने पहुंचकर परिजनों ने घटनाक्रम की जानकारी ली।

आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। एसपीआरए गोपीनाथ सोनी, एसओजी व साइबर सेल की टीम ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़