Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 11:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

250 करोड़ रुपए का गोबर खरीदा गया है तो 1300 करोड़ का घोटाला कैसे हो गया ?

28 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट

रायपुर: मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए जमकर हमला बोला। उन्‍होंने गोबर खरीदी घोटाले के आरोप पर कहा कि जब 250 करोड़ रुपए का गोबर खरीदा गया है तो 1300 करोड़ का घोटाला कैसे हो गया। साथ ही अमित शाह के छत्‍तीसगढ़ दौर पर भी सीएम बघेल ने तंज कसा। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी नेताओं का मौसम खराब है, वे इस मौसम का बहाना बना रहे हैं।

1300 करोड़ा का गोबर घोटाला कैसे- बघेल

मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी के गोबर घोटाले के आरोपों को झूठा बताया। उन्‍होंने कहा कि जब 250 करोड़ रुपए के गोबर की खरीदी हुई तो 1300 करोड़ रुपए का घोटाला कैसे हो गया। सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा।

बीजेपी नेताओं के बीच का मौसम ठीक नहीं है- सीएम

मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को मीडिया से चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह और बीजेपी नेताओं पर तंज कसा। सीएम बघेल से जब पूछा गया कि बीजेपी नेता बस्‍तर रही आ रहे, पूरी छत्‍तीसगढ़ में दौरा कर रहे हैं, उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि अमित शाह जी तो छत्‍तीसगढ़ आना ही नहीं चाहते। उन्‍होंने कहा कि वे सिर्फ मौसम का बहाना बना रहे है, जबकि बीजेपी नेताओं के बीच का मौसम ठीक नहीं है।

Author:

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

लेटेस्ट न्यूज़