Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 4:09 am

भयंकर सड़क हादसे में 6 की दर्दनाक मौत और अन्य घायल, एक ही परिवार पर कहर की बारिश….सहम गए लोग

85 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर में एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा एक कार के स्लीपर कोच बस से टकराने पर हुआ। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक लोग लोढ़ा परिवार के सदस्य थे। हादसे में तीन बच्चे भी घायल हुए हैं। हादसे का शिकार परिवार धौलपुर निवासी था। पूरा परिवार खाटू श्याम के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहा था। इस बीच देर रात करीब 1 बजे उनकी कार की बस से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो सांड भी चपेट में आ गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों अस्पताल में पहुंचाया।

धौलपुर निवासी हरेंद्र लोढ़ा और सन्तोष लोढ़ा अपने बच्चों और पत्नियों के साथ एक ही कार में सवार थे। दोनों खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए गए थे। इस दौरान वे कार से भरतपुर से होते हुए धौलपुर लौट रहे थे। इस बीच देर रात 1 बजे यह भीषण हादसा घटित हुआ। इस दौरान उनकी कार खानसूरजपुर के समीप दो सांडों से टकरा गई। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सामने आ रही स्लीपर कोच बस से टकरा गई। इस भीषण हादसे में दो जनों की मौके पर मौत हो गई। जबकि आठ जने गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में अन्य घायलों में से भी 4 जनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

दो बच्चों की मौत तीन बच्चे घायल

इस भीषण हादसे में हरेंद्र लोढ़ा, उनकी पत्नी ममता, बेटी जानवी की मौत हो गई। इसी तरह संतोष लोढ़ा, उनकी पत्नी सुधा और बेटे अनुज की मौत हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई हैं। जबकि तीन अन्य बच्चे हादसे में घायल हुए। इनका उपचार किया जा रहा है। उधर, पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। इस दौरान अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."