Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

बच्चों को लेते थे पहले गोद फिर बाद में उसे बेच देते…. बच्चों की तस्करी का ऐसा खेल कि सुनकर रुह कांप जाए

33 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

मुरादाबादः उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने बच्चों को गोद लेकर उन्हें बेचने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि बच्चों की तस्करी करने वाले गैंग को पकड़ा है। उनके पास से एक 7 दिन की नवजात बच्ची को बरामद किया है। गिरफ्तार गैंग के सदस्यों में 6 लोग शामिल हैं, जिनमें चार महिलाएं हैं। खुलासा हुआ है कि गैंग गरीब दंपतियों को कुछ पैसा देकर उनसे बच्चा गोद लेने का नाटक करता था या बच्चा चोरी करने के बाद उसे निःसंतान दंपती को को बेच देता था।

पुलिस के मुताबिक ये गैंग बच्ची को दिल्ली के एक दंपती को बेचने जा रहा था। इसका सौदा 3 लाख रुपए में हुआ था। इस गैंग के सदस्य ने खुद को बेऔलाद बताकर बच्ची को मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र से एक दंपती से गोद लिया था। यह दंपती गरीब है। अभी तक की जांच में पता चला है कि गैंग के सदस्यों ने बच्ची के परिजन को 30 हजार रुपए दिए थे। इसकी और जांच की जा रही है। मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा के मुताबिक हाल ही में ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकने के लिए विशेष टीम का गठन किया था।

मीडिया को एसएसपी ने बताया कि एक नवजात बच्चे को बिलारी क्षेत्र से चोरी किए जाने की सूचना पहले पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम इस केस में लगाई गई थी। अभी तक की जांच में गैंग से जानकारी मिली है कि वह पहले भी इस तरह बच्चों को गोद लेकर बेच चुके हैं। तस्करी करने का उनका पुराना काम हैं।

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गैंग ने आगरा और कोलकाता में भी बच्चे बेचे है। पुलिस अब गैंग के सदस्यों के साथ बच्ची के माता पिता से बी पूछताछ करेंगी। पुलिस का कहना है कि बच्ची के माता पिता से जानकारी करने पर असलियत सामने आ जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़