दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन मीणा की लव स्टोरी पिछले कुछ महीनों की सबसे हिट लव स्टोरी बन चुकी है। सीमा हैदर और सचिन मीणा के प्यार के चर्चे हर किसी की जुबान पर हैं, लेकिन अब तक सीमा हैदर की सच्चाई सामने नहीं आ पाई है। सीमा हैदर लाख कहे कि वो सचिन मीणा के प्यार की खातिर पाकिस्तान से भारत आ गई, लेकिन बावजूद इसके सीमा पर सवाल उठ ही रहे हैं। पिछले 4 महीने से सीमा सचिन के साथ रह रही है, यहां तक कि इशारों-इशारों में सीमा ने प्रेग्नेंसी के भी इशारे दे दिए, लेकिन ये खबर थोड़ा चौंकाने वाली है।
क्या पाकिस्तान की आर्मी में मेजर है सीमा हैदर?
सीमा हैदर का नाम पाकिस्तानी आर्मी से जुड़ रहा है। खबरें फैल रही है कि सीमा हैदर पाकिस्तान की आर्मी में मेजर है। इतना ही नहीं ये भी कहा जा रहा है कि सीमा का असली नाम सीमा है ही नहीं। वो सिर्फ सचिन मीणा से प्यार का नाटक कर रही है। सीमा हैदर नाम रखकर पबजी के जरिए सीमा ने ग्रेटर नोएडा के सचिन से शादी की। दरअसल इस तरह के कई ट्वीट्स सामने आए जिसमें सीमा हैदर को पाकिस्तान की आर्मी में मेजर बताया गया है।
क्या सीमा का असली नाम सामिया रहमान है?
वैरिफाइड ट्विटर यूजर भगवा क्रांति ने थोड़े समय पहले एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा गया था कि सीमा हैदर भारत एक खास मकसद से आई है। उसका असली नाम सामिया रहमान है और वो पाकिस्तानी आर्मी से ताल्लुक रखती है। ऐसा ही एक और ट्वीट सामने आया था इंदू नाम के वेरिफाइड अकाउंट से। इस ट्वीट में भी सीमा हैदर को सामिया रहमान बताया गया था और कहा गया था कि वो मिडिल ईस्ट के देशों से सीमा हैदर के बारे में जानकारी हाथ लगी है। इस ट्वीट में लिखा गया था कि सीमा हैदर जिन 4 बच्चों को अपने साथ लाई है वो भी उसके नहीं हैं।
सीमा हैदर तो सचिन मीणा से प्यार का दावा कर रही है
ये ट्वीट पिछले महीने किए गए थे। हालांकि इन ट्वीट के बाद उत्तर प्रदेश एसटीएफ सीमा हैदर से पूछताछ भी कर चुकी है, लेकिन सीमा से जुड़े कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं। हां ये जरूर है कि सीमा हैदर का भाई और चाचा दोनों ही पाकिस्तानी आर्मी में हैं, लेकिन ये बात सीमा का आईएसआई या पाकिस्तानी आर्मी से कनेक्शन स्थापित नहीं करती। दूसरी तरफ सीमा भी लगातार खुद को बेकसूर बता रहा है। वो बार-बार सचिन मीणा से प्यार का दावा कर रही है। कभी देश के तिरंगे को ओढना, कभी चंद्रयान की सफलता के लिए व्रत रखना, तो कभी प्रेग्नेंसी की बातें, सीमा हर हाल में यहीं रहने की बात तक कर चुकी है, लेकिन फिर भी सीमा पर इस तरह के सवाल हमेशा उठ रहे हैं।
कई वजह हैं जो सीमा पर शक पैदा करती हैं
सीमा पर जो सवाल उठ रहे हैं या शक जताया जा रहा है उसकी वजह भी है। दरअसल सीमा अगर लीगल तरीके से भारत आई होती तो शायद ऐसा न होता, लेकिन सीमा हैदर नेपाल बॉर्डर के रास्ते अवैध तरीके से देश में एंटर हुई। यहां आने के बाद भी उसने कई महीनों तक अपनी पहचान छुपाए रखी और सचिन मीणा के घर पर रहती रही। सीमा हैदर जब पाकिस्तान से यहां आई तो उसके पास 5 सिम कार्ड थे और तीन मोबाइल फोन। ये सारी बातें भी सीमा हैदर पर शक पैदा कर रही है। हालांकि अब तक सीमा हैदर को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। न सीमा को पाकिस्तान भेजा गया है और न ही कोई नागरिकता उसे मिली है।
कौन है पाकिस्तान की सामिया रहमान?
अब जान लीजिए ये सामिया रहमान है कौन? सामिया रहमान पाकिस्तान की आर्मी में मेजर है। उसने संयुक्त राष्ट्र शांति सुरक्षा के लिए भी काम किया है। सामिया रहमान ने एक पाकिस्तानी टीवी सीरियल में भी काम किया था जिसमें उन्होंने मेजर की ही भूमिका निभाई थी। सामिया रहमान की शक्ल कुछ-कुछ सीमा हैदर से मिलती जरूर है और इसलिए शायद इस तरह के ट्वीट लोगों ने किए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."