Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 2:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

प्रखंड के सभी क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया नागपंचमी

51 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढ़वा । जिला के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायत में नाग पंचमी पूजा धूमधाम से मनाया गया जिसमें लमारी कला हरिहरपुर खरौधा कांडी डुमरसोरता विभिन्न जगहों पर पूजा किया गया।

नाग बाबा के स्थान पर धार्मिक रीति रिवाज से पूजा पाठ किया गया सभी जगह पर नाग बाबा की पूजा करने के लिए सुबह से ही भक्तो की भीड़ लगी हुई थी। कई जगहों पर ध्वजा स्थापित करने के बाद पूजा पाठ किया गया परंपरा के अनुसार कांडी प्रखंड के सभी घरों में मिठा भोजन बनी हुई थी। कांडी प्रखंड बाजार के सभी होटलों में मिष्ठान की बिक्री बढ़ी हुई थी।

प्रखंड के सभी विद्यालयों में मीठा भोजन की व्यवस्था विद्यार्थियों के लिए की गई थी। बता दें कि हिंदू धर्म मे नाग बाबा पूजनीय माने गए है।

भारत में प्राचीन कालो से ही नागों की पूजा की जाती है। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष के पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाया जाता है। इस दिन शेषनाग बासुकीनाग तक्षक नाग कॉर्रकोटक नाग व पिंगला नाग के खास पूजा का विधान है। कहते हैं इन पर पांच प्रमुख नागों की वजह से ही नाग देवता कहलाते हैं।

पूजा पाठ में उपस्थित बीरबल बैठा,मटर बैठा, रविंद्र राम,मुंदिरका चंद्रवंशी, दिलीप राम, विजय प्रजापति, राजकुमार रजवार, वीरेंद्र बैठा, रामलगन चौधरी, महेंद्र साव, बिरजू साव सहित सैकड़ो भक्त मौजूद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़