Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पुरातन संस्कृति को संरक्षित और अपने इतिहास को याद करने का दिन है “भोजली महोत्सव”

43 पाठकों ने अब तक पढा

सुमित गुप्ता की रिपोर्ट 

बिलासपुर छत्तीसगढ़। विगत 18वर्षों से भोजली समिति तोरवा बिलासपुर छत्तीसगढ़ के नदाते संस्कृति को बचाने के लिए भोजली पर्व को मनाते आ रही है। जिससे लोगो मे छत्तीसगढ़ी संस्कृति की ओर रुझान बढ़ने लगा है। लोग जागृत होने लगे हैं।

इन्ही सब बातों का असर झेरिया यादव समाज रायगढ़ ग्रुप में हुआ, चूंकि झेरिया यादव समाज रायगढ़ ग्रुप की प्राथमिकता रही है की वह समाज , परिवार, व्यक्ति को विभिन्न विषयों में जागृत कर उन्हें सक्षम और समर्थ बनने में प्रेरित करने का कार्य करती है । इसलिए छत्तीसगढ़ के लुप्त हो रहे संस्कृति को बचाने और जन समुदाय में बनाये रखने के उपक्रम में सहयोग करती , भोजली समिति तोरवा बिलासपुर छ.ग.के संस्थापक शंकर यादव, के मार्गदर्शन में भोजली पर्व दिनांक 21 अगस्त 2023 से 1 सितंबर 2023 तक पर्व को मना रही है। ग्रुप की एडमिन समाज सेविका श्रीमती यशोदा यादव और पति श्री मुनुराम यादव जी के प्रेरणा से ग्रुप में जुड़े विभिन्न क्षेत्रों व जिले की सगा समाज की बहने अपने 2 क्षेत्रों में भोजली पर्व को धूमधाम से मना रही हैं। हमारा प्रयास है कि भोजली पर्व को संस्कृति विभाग मान्यता प्रदान करे। हमारे ग्रुप की प्रमुख बहने एवं उनकी टीम का संक्षिप्त परिचय देते हुए । उनको बहुत2 बधाई शुभकामनाएं और उनके जांबाज़ इरादे को नमन ।

वंदन ग्रुप की बहन हैं श्रीमती सुमित्रा यादव , श्रीमती मंजू यादव एवं उनकी धरमजयगढ़ की पूरी टीम , लैलूंगा से सुलोचना यादव एवं उनकी टीम रायगढ़ जिले से विभिन्न वार्डो के टीम , एवं रायगढ़ प्रमुख श्रीमती अहिल्या, शकुंतला, सूश्री रामबाई यादव, शांति यादव एवं पूरी टीम , शक्ति जिला की प्रमुख श्रीमती पुष्पा यादव एवं उनकी पूरी टीम , जिला कोरबा प्रमुख श्रीमती उमा यादव एवं उनकी टीम उमा यादव जिला की कांग्रेस कमेटी की जिलाउपाध्यक्ष भी हैं ।

कोरबा की बहने पर्व को बहुत धूमधाम से मना रही हैं उनके यहाँ प्रथम द्वितीय एवं सान्तवना पुरुस्कार भी श्रीमती उमा यादव जी के तरफ से दिया जा रहा है। एक बार फिर से रायगढ़ ग्रुप बहनों का हार्दिक स्वागत करते हुए आभार व्यक्त करती है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़