इरफान अली लारी की रिपोर्ट
भाटपार रानी देवरिया। आजादी के अमृत महोत्सव में “मेरी माटी- मेरा देश”उद्बोधन पर्यावरणीय व वतन के भौतिक सीमा सुरक्षा की विशिष्ट भूमिका का कर्मबोध कराता है।
जश्न-ए-आजादी के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय खामपार के प्रांगण में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार यादव की अध्यक्षता में पूरे उत्साह के साथ ध्वजारोहण किया गया।
प्रदेश में चलाए जा रहे द्वितीय चरण के वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत चिकित्सालय परिसर में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार यादव ने प्रांगण में आम तथा अर्जुन के एक-एक पौधे लगाकर इस अभियान को उत्सव के रूप में मनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
उन्होंने अपने संदेश में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने के साथ-साथ पौधों की महत्ता को बताते हुए लोगों को जागरूक भी किया। उन्होने कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक पर्यावरण व वतन का प्रहरी है। दोनों की सुरक्षा में ही आत्मरक्षा निहित है। प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण व वतन के प्रहरी की भूमिका का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करनी चाहिए, तभी नि: संकोच सुखद व सुरक्षित जीवन सम्भव होगा।इस अवसर पर चिकित्सालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक- एक पौधा लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। इन पौधों में अमलतास, नीम, सहजन, अर्जुन, आम, अशोक, एवं पीपल के पौधे प्रमुख रहे.मौके पर डा.मनीष कुमार मलिक,डा.आशुतोष, आनन्द चौहान, सत्येन्द्र कुमार, मोहम्मद अनीस, इमरान के साथ अस्पताल परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."