हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
बिलासपुर। महिलाओं को सशक्त बनाकर राजनीति में उनकी हक और अधिकार की भागीदारी सुनिश्चित करना इस मुहिम को सफल बनाने प्रदेश युवा कांग्रेस एवं जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण बिलासपुर के संयुक्त निर्देशानुसार सभी प्रदेश, जिला, विधानसभा स्तर में Shkti Supar She कार्यक्रम के तहत आज 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत कुकदा में न्यू मॉडल पब्लिक स्कूल ग्राम पंचायत कुकदा में महिलाओ के सम्मान के लिए युवा महिलाओं के हाथों से ध्वजारोहण किया गया।
भारतमाता, छत्तीसगढ़ महतारी, महात्मा गांधी जी की चलचित्र पर माल्यार्पण कर जयकारा लगाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। तत्पश्चात धान मंडी प्रांगण में कोमल यादव जी प्रबंधक (धान खरीदी प्रभारी कुकदा) के नेतृत्व में झंडा फहराने में सहयोग प्राप्त किया।
इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार लैहर्षण ( RTI विभाग प्रदेश संयोजक युवा कांग्रेस & अध्यक्ष, राजीव युवा मितान क्लब कुकदा), भाभा धाविड बूथ (अध्यक्ष भाग 18 कुकदा) संचालक व प्रधानपाठक डी.आर.साहू जी, श्रीमति हेमलता कश्यप, श्रीमति नेहा केशरवानी, सुश्री सरोज, सुश्री संगीता कानगो, उमाशंकर पटेल, केदारनाथ, कृष्ण कुमार वस्त्रकार, गुलाब अली, वीरेंद्र पाटनवार, दीपक पाटनवार, युवा कांग्रेस के साथियों एवं सेवा सहकारी समिति, राजीव युवा मितान क्लब, स्कूल स्टॉफ प्रधानाचार्य, शिक्षिका, छात्र – छात्राओं की उपस्थिति रहीं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."