फाजिल शेख़ की रिपोर्ट
बांदा। प्रदेश की योगी सरकार में जहां एक ओर मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को कार्यों में लापरवाही न बरतने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं कुछ जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को सही से नही निभा रहे है। जिसकी बानगी नरैनी विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पुकारी में देखने मिल रही है। जहां पर सचिवालय में दो महीने से ताला लटक रहा है। सचिवालय में ताला लटकने से ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी विनय यादव की घोर लापरवाही के चलते ही सचिवालय में ताला लटक रहा है। जब भी ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याओं के बावत ग्राम विकास अधिकारी को फोन किया जाता है तो उनका फोन रिसीव नहीं होता। वहीं खण्ड विकास नरैनी से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कार्यवाही की बात कही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."