Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 2:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जुर्म को जन्म देती कट्टरपंथी सोच…कहीं हर हर शंभू गानेवाली सिंगर के भाई को मार डाला तो कही इससे भी भयंकर वारदात….

51 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान और सुनील मेहता की रिपोर्ट 

मेरठ। कट्टरपंथी सोच किसी के दिमाग में इस कदर हावी हो जाती है कि वो शख्स बड़े से बड़े जुर्म को अंजाम देने से पहले एक बार भी नहीं सोचता। उसके दिमाग में एक भूत सवार हो जाता है, न कानून का डर न समाज की चिंता। ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले खुलेआम जुर्म को करते हैं और समाज को भी उकसाते हैं। बार-बार इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती है और लोगों के बीच खौफ पैदा करती हैं।

हर-हर शंभू गाना गाया तो कर दिया भाई का कत्ल!

अपनी बेहद सुरीली आवाज में जब नाज ने हर हर शंभू गाना गया तो उनके चाहने वालों ने उनकी खूब तारीफ की। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली नाज एक सिंगर हैं। वो इंडियन आइडल शो 12 में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं और यू ट्यूब पर उनके 45 लाख फॉलोअर्स भी हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने हर हर शंभू गाने को गया, लेकिन ये बात कट्टरपंथियों को बर्दाश्त नहीं हुई। इस गाने के बाद से कट्टरपंथी उनके दुश्मन बन गए। देवबंद ने नाज के इस गाने को परफॉर्म करने को इस्लाम के खिलाफ बताया। अब इस मामले में खबर आई है कि नाज के भाई खुर्शीद की हत्या कर दी गई है। खुर्शीद फरमानी नाज के कजिन हैं। तीन बाइकर्स अचानक खुर्शीद से भिड़ गए और बिना बात के ही उनका कत्ल कर दिया गया।

फेसबुक पोस्ट शेयर करने पर हुआ कन्हैया लाल का मर्डर

राजस्थान में पिछले साल दर्जी कन्हैया लाल के मर्डर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। उदयपुर में उनकी टेलर शाप के अंदर ही 22 जून के दिन गला रेतकर उनकी दो लोगों ने हत्या कर दी। इस हत्या का वीडियो भी बनाया गया। हत्या करने वाले गौस मोहम्मद और रियाज अतारी थे। इसके अलावा इस हत्याकांड में 9 और कट्टरपंथियों को भी आरोपी बनाया गया है। ये लोग सिर्फ इस बात से नाराज थे कि कन्हैया लाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी। दरअसल एक टीवी डिबेट के दौरान नेता नूपुर शर्मा ने एक विवादित टिप्पणी कर दी थी। कन्हैया लाल के अकाउंट से इस टिप्पणी के समर्थन में एक पोस्ट की गई थी जिसने कट्टरपंथियों को इतना नाराज कर दिया और उन्होंने दिन दहाड़े कन्हैया लाल का गला रेत दिया।

अमेरिका में फोटोग्राफर सानिया खान का मर्डर

अमेरिका में एक फेमस फोटोग्राफर की कट्टरपंथी सोच की वजह से हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला कोई और नहीं खुद उसका पति था। सानिया एक आजाद ख्यालों की लड़की थी। उसे घूमना-फिरना, मौज मस्ती करना और फोटोग्राफी के अपने सपने को पूरा करने का जुनून था। ये बात उसके बिजनेसमैन पति को पसंद नहीं आई। सिर्फ एक साल पहले ही सानिया ने राहिल से शादी की थी। थोड़े समय बाद ही वो कट्टरपंथी सोच की वजह से सानिया पर बंदिशे लगाने लगा। सानिया राहिल से अलग हो गई, लेकिन इस शख्स को तब भी चैन नहीं आया और आखिरकार इलिनॉइस में सानिया के घर पर उसकी हत्या कर दी। एक बेहद टैलेंटेड फोटोग्राफर कट्टरपंथ की भेंट चढ़ गई।

झारखंड में तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग

तबरेज अंसारी मॉब लीचिंग केस में 10 लोगों को कुछ दिन पहले दोषी ठहराया गया है। इस केस में तबरेज नाम के एक शख्स को भीड़ ने पीट-पीटकर मार दिया था। तबरेज से जबरदस्ती श्रीराम के नारे लगवाए गए। भीड़ ने तबरेज पर चोरी का आरोप लगाया था। मारपीट करने और जय श्रीराम के नारे लगवाने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था, जहां अगले दिन उसकी मौत हो गई थी। तबरेज पुणे से अपने गांव ईद मनाने आया था, लेकिन उसे क्या पता था नफरत और कट्टरपंथ की आग उसकी जिंदगी ही ले लेगी। तबरेज की पत्नी शाइस्ता लगातार न्याय के लिए कोर्ट में लड़ती रही और पिछले महीने ही इस मामले में 10 लोगों को दोषी ठहराया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़