सुहानी परिहार की रिपोर्ट
इंदौर। एक कहावत है- ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’ यह बात इंदौर के पर्यटन स्थल पर सच साबित हुई। यहां एक कार ने अपना संतुलन खो दिया और गहरे कुंड में जा गिरी।
कार में किशोरी सवार थी और उसे बचाने के लिए कुंड में कूदा पिता भी मुसीबत में फंस गया। वहां मौजूद लोगों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर दोनों को कुंड से सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की।
वाकया रविवार की देर शाम इंदौर के करीब सिमरोल क्षेत्र में स्थित लुधिया कुंड क्षेत्र का है। बारिश के मौसम में यहां के मनोरम नजारे को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। रविवार को भी ऐसा ही था। बिजलपुर के रहने वाले व्यापारी तैयब अली अपनी पत्नी और 12 साल की बेटी के साथ घूमने यहां पहुंचे थे। इनके साथ चार अन्य लोग भी दूसरी कार में पहुंचे थे। तैयब ने अपनी कार में हैंडब्रेक लगाया और पत्नी बेटी के साथ नीचे उतर गए।
दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
बताया गया कि नहाने के बाद तैयब की बेटी कपड़े बदलने के लिए कार में गई थी। तभी कार अचानक आगे बढ़ गई और देखते ही देखते कुंड में जा गिरी। बेटी को बचाने के लिए तैयब भी कार के पीछे-पीछे कुंड में कूद गए। चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद लोग भागे और कई अन्य ने कुंड में छलांग लगा दी। किसी तरह उन्होंने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#WATCH मध्य प्रदेश: इंदौर के पास लोधिया कुंड झरने में एक कार गिरी। वहां उपस्थित लोगों ने कार में मौजूद पिता और बेटी को डूबने से बचाया।
(वीडियो सोर्स: सुमित मैथ्यू) pic.twitter.com/kgIeBgHgN1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2023
मैथ्यू ने बचाई पिता-बेटी की जान
वहीं, पिता-बेटी को डूबने से बचाने वाले व्यक्ति सुमित मैथ्यू ने बताया, ‘मैंने एक गाड़ी को गिरते देखा। अंकल गाड़ी से बाहर गिर गए थे लेकिन उनकी बेटी गाड़ी में फंसी हुई थी। मैंने जब यह देखा तो पानी में कूद गया और अंकल को पानी से बाहर निकाला। काफी लोग ऑफरोडिंग के लिए गाड़ी वहां तक लाते हैं। दोनों बेटी और पिता सुरक्षित हैं।’
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."