Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 10:31 am

फफक फफक कर रो पड़े सब जब एक साथ 6 शव भारत से नेपाल के लिए रवाना किया गया

72 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

श्रावस्ती: बीती रात इकौना के सीताद्वार के पास हुए सड़क दुर्घटना में कार सवार परिवार के सभी छह सदस्यों की मौत की खबर ने श्रावस्ती से लेकर नेपाल तक कोहराम मचा दिया। घटना की सूचना मिलते हीं मृतक सुभांष व नीति के बलरामपुर निवासी मामा कृष्ण कुमार गुप्ता तमाम लोगों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। वहीं दो मासूम बच्चियों समेत वैभव व दीपिका के मौत की खबर सुनकर वैभव के ससुराल खलीलाबाद से भी परिजन रात में हीं श्रावस्ती पहुंच गए।

नेपाल से रविवार सुबह भारी तादाद में लोग जिला अस्पताल भिनगा पहुंचे। इसके अलावा भिनगा, बहराइच, गोण्डा समेत दूरदराज के रिश्तेदार जिला अस्पताल स्थित मर्चरी हाऊस के आसपास जमा रहे। इस दौरान कोई वैभव की तारीफें कर रहा था तो कोई दीपिका के मिलनसार व्यवहार का जिक्र कर फफक रहा था।

सुभाष व नीति का अपने ननिहाल बलरामपुर में बीते बचपन के एक-एक पल को याद कर लोग भावुक हो रहे थे। साथ ही दो मासूम बच्चियों के शवों को देखकर सभी की पलकें भीग जाती थीं।

पोस्टमार्टम के बाद शाम लगभग चार बजे सैकड़ों लोगों के साथ परिजनों ने सभी छह शवों को भिनगा से लेकर नेपाल के लिए जैसे हीं रवाना हुए लोग फफक-फफक कर रोने लगे। सभी शवों का अन्तिम संस्कार नेपाल स्थित उनके पैतृक गांव में हीं किया जायेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."