रोहित कुमार की रिपोर्ट
गया: राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को बड़ी राहत मिली। कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक के साथ सदस्यता बहाल करने का फैसला सुनाया। इस फैसले से कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता बेहद खुश हैं। यही नहीं बिहार के गया में पार्टी कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी की। गया जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ गगन मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के दर्जनों नेता कार्यकर्ता टावर चौक पर इस फैसले का स्वागत करने के लिए उतरे। उन्होंने नारेबाजी करते हुए फैसले पर खुशी जताई।
‘सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं’
गया कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ गगन मिश्रा और कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि ‘मोदी सरनेम’ मामले में देश के सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाई। इसके साथ ही उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल करने से करोड़ों देशवासियों के हौसलों और उम्मीदों की जीत हुई है। उन्होंने राहुल गांधी की तस्वीर लेकर कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं। उन्होंने बीजेपी की पूरी मशीनरी के निरंतर प्रयासों के बावजूद राहुल गांधी ने हार मानने, झुकने या दबने इनकार कर दिया। उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया में अपना विश्वास जताया।
राहुल के सपोर्ट में नारेबाजी
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अब संसद में फिर देश की आवाज राहुल गांधी का सुनाई देगा। देश में बढ़ती हुई कमरतोड़ मंहगाई, चरम पर पहुंची, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घोटाला आदि मुद्दों पर शेर की तरह दहाड़ेंगे। खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई। इस दौरान बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोर्ट से गवाही देकर लौटते वक्त युवक का मर्डर, अब आरोपी अरेस्ट
गया की अन्य खबरों पर नजर डालें तो कोर्ट से गवाही देकर लौटने के क्रम में दीपक कुमार उर्फ दीपू को बदमाशों ने गोली मार दी थी। घायल दीपक कुमार उर्फ दीपू को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया था। पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। दीपू ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़े हुए थे। इस मामले को गया के एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि गया ओटीए के पुलिसकर्मी और उसके सहयोगी शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस कांड में गया ओटीए का एक फौजी गिरफ्तार हुआ है। जिसने ट्रांसपोर्टर को गोली मारी थी। मामला 17 जुलाई को गया जिले के बेलागंज थाना इलाके का है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."