Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:07 am

लेटेस्ट न्यूज़

नाटकीय ढंग से छात्रा का अपहरण, पिता को वीडियो भेज अपहर्ता ने कही ये बात 

37 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

कानपुरः यूपी के कानपुर से हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है। शुक्रवार को छात्रा कोचिंग पढ़ने के लिए गई थी। इसके बाद छात्रा देर रात तक नहीं लौटी। इसी बीच पिता के मोबाइल पर एक वीडियो आया, जिसमें छात्रा के मुंह पर रुमाल बंधा हुआ है। छात्रा पिता से खुद को बचाने की अपील कर रही है। इस वीडियो के माध्यम से 10 लाख की फिरौती मांगी गई है। परिजनों ने देर रात घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें छात्रा की तलाश में लगी है। छात्रा की लोकेशन उन्नाव मिली में मिली।

बर्रा थाना क्षेत्र के विश्वबैंक में रहने वाली छात्रा का आईआईटी रुड़की में चयन हुआ था। शुक्रवार शाम छात्रा कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी। इसके बाद छात्रा देर रात तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिजनों ने छात्रा के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन उसका फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद रात के वक्त छात्रा के मोबाइल से पिता के फोन पर एक वीडियो आया, जिसमें उसे छोड़ने के नाम पर 10 लाख की फिरौती मांगी गई।

उन्नाव में मिली लोकेशन

परिजनों ने घटना की सूचना बर्रा पुलिस को दी। इस सूचना के बाद डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी समेत थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब छात्रा के इंस्टाग्राम को चेक किया तो उसमें एक युवक के साथ उसकी फोटो भी मिली है। वहीं, परिजनों ने मोहल्ले के एक युवक पर शक भी जताया है। पुलिस ने जब छात्रा के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया तो उसकी लोकेशन उन्नाव की मिली।

जेसीपी का दावा जल्द होगा खुलासा

ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस के संज्ञान में मामला आया था। हम लोगों ने परिवारीजन से बात करके कार्रवाई शुरू कर दी। शुरुआत में मामला अपहरण और फिरौती का लगा। हमें यकीन है कि हम इसकी जांच कर लड़की को ले आएंगे। छात्रा ने जो वीडियो पिता को भेजा है, हमने विवेचना वही से शुरू की है। इसका जल्द ही खुलासा होगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़