Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

30 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान के अन्तर्गत सलेमपुर विकासखंड के ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने किया।

राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि पंचायतों के सशक्तिकरण में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यदि क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन करते हुए बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य करें तो पंचायती राज की कल्पना को साकार किया जा सकता है।

जिला पंचायत रिसर्च सेंटर कुशीनगर के सह प्रबंधक एवम वरिष्ठ फैकेल्टी बृजेश नाथ त्रिपाठी ने कहा कि सतत विकास के सभी लक्ष्यों को धरातल पर पहुंचाने के लिए क्षेत्र पंचायतों की भी इसकी जानकारी होना नितांत आवश्यक है।

राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने स्वस्थ गांव,बाल हितैषी ग्राम पंचायत, महिला हितैषी ग्राम पंचायत, एवं मातृ भूमि योजना पर विस्तार से चर्चा किया।

ब्लॉक प्रमुख सीमा अमरेश सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बीडीसी सदस्यों को जागरूक करना और उनके अधिकारों की जानकारी देना है। ताकि बेहतर ढंग से सरकार के मनसा अनुरूप ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत के अधिकार क्षेत्र में कार्य किया जा सके।

उक्त अवसर पर प्रशिक्षक रागिनी दीक्षित,अमरेश सिंह बबलू,अजय दूबे वत्स,रविशंकर मिश्र,अनिल चौबे,वीरेन्द्र पाण्डेय, दीपक श्रीवास्तव,अमरदत्त यादव,अशोक तिवारी आदि मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़