अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राघव चड्ढा पर कौवे का यह हमला हुआ। ट्विटर पर उनकी प्रतिक्रिया के साथ यूजर्स के ट्वीट्स देखकर यह लगता है कि इस घटना ने सोशल मीडिया पर विवाद पैदा किया है। इसकी जांच और जानकारी निगरानी में आई है, और उम्मीद है कि संसद परिसर में इस तरह की सुरक्षा की और सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा पर एक कौवे ने हमला कर दिया। दरअसल, संसद परिसर में एक कौवे ने राघव चड्ढा के सिर पर चोंच मार दिया। चोंच मारकर कौवा उड़ गया। इसे एक कैमरामैन ने कैमरे में कैद कर लिया।
AAP नेता पर कौवे के अटैक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वायरल तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘झूठ बोले कौवा काटे। आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया। कौवे ने झूठे को काटा!’ अब राघव चड्ढा ने भाजपा के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा, ‘रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना तिनका, कौवा मोती खाएगा। आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया।’ दरअसल, संसद परिसर में राघव चड्ढा फोन पर किसी से बात कर रहे थे। तभी एक कौवे ने उनपर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, कौवे के हमले के चलते राघव को चोट नहीं आई है।
राघव के ट्वीट पर इमरान नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘नहले पर दहला।’ प्रकाश ने लिखा, ‘सवाल तीखा था तो जवाब मजेदार।’ बिटर लेमन नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘इतना झूठ क्यों बोलते हो कि कौवे ने हमला कर दिया।’ नीरज नाम के यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘यह कौवा भाजपा से मिला हुआ है जी।’ राघव की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."