Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:29 am

लेटेस्ट न्यूज़

सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी में ऊँ का निशान ; ये नहीं होता तो सीमा की जगह सचिन होता पाकिस्तान में

13 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की खास रिपोर्ट 

पाकिस्तान की एक लड़की सीमा हैदर (Seema Haider) की लव स्टोरी इन दिनों की हर किसी की जुबां पर है। अपने प्यार को पाने के लिए सीमा पाकिस्तान से भारत चली आई है। हां ये प्यार सच्चा है या फिर कोई साजिश ये कहना तो मुश्किल है, लेकिन इस प्यार में ऊं के निशान का बेहद अहम रोल रहा। सचिन मीणा के हाथ में बना ऊं का निशान ही सीमा को भारत तक खींच लाया या यूं कहे इसी निशान की वजह से सीमा को पाकिस्तान की सीमा पार करके भारत आना पड़ा।सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी में ऊँ का निशान

ये बात खुद सीमा हैदर ने बताई। सचिन मीणा ने अपने हाथ में एक टैटू गुदवाया है। ये टैटू ऊं का निशान है। ग्रेटर नोएडा का रहने वाला सचिन भगवान शिव का भक्त है और इसलिए उसने काफी सालों से हाथ में टैटू गुदवाकर रखा था। साल 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी के जरिए सचिन की मुलाकात सीमा से हुई। दोनों इस गेम को खेलते थे। धीरे-धीरे ऑनलाइन की ये पहचान प्यार में बदलने लगी। सीमा हैदर पाकिस्तान की रहने वाली थी जबकि सचिन भारत का लेकिन कहते हैं न प्यार कहां सरहदें देखता है। दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे।

पहले पाकिस्तान जाने वाला था सचिन मीणा

अब दोनों के बीच प्यार तो हो गया था, लेकिन समस्या थी दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्तों का ना होना। सीमा हैदर और सचिन एक दूसरे के साथ रहना चाहते थे। इसके लिए या तो सीमा को भारत आना पड़ता या फिर सचिन को पाकिस्तान जाना पड़ता। सीमा 4 बच्चों की मां थी। उसके लिए बच्चों के साथ भारत आना मुश्किल था। ये तय हुआ कि सचिन अपने प्यार के लिए पाकिस्तान जाएगा, लेकिन एक मुसीबत थी।

सचिन के हाथ में बना हुआ है ऊं का निशान

सचिन के हाथ में बना टैटू जिस पर ऊं बना हुआ था। सीमा हैदर के मुताबिक सचिन को चोरी-छुपके ही पाकिस्तान आना था, बिल्कुल उसी तरह जिस तरह सीमा हैदर ने चोरी-छुपे सीमा को पार किया। जिस तरह नेपाल के रास्ते सीमा भारत में दाखिल हुई ठीक उसी तरह सचिन को पाकिस्तान जाना था, लेकिन ऊं लिखा टैटू पाकिस्तान में सचिन के लिए मुसीबत बन सकता था। जाहिर सी बात में पाकिस्तान में कोई ऊं तो लिखवाएगा नहीं ऐसे में सचिन के लिए अपनी पहचान छुपाना आसान नहीं होता। कभी भी पाकिस्तान की पुलिस उसे पकड़ सकती थी।

सीमा हैदर को था सचिन की जान का डर!

सीमा हैदर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि टैटू की वजह से ही उसने सचिन को पाकिस्तान आने से मना किया, नहीं तो वहां उसकी जान को खतरा हो सकता था। इसके बाद ही इन दोनों के प्लान में तब्दीली हुई। ऊं के निशान की वजह से एक नया प्लान तैयार हुआ और ये तय हुआ कि अब सीमा भारत आएगी और साथ में अपने 4 बच्चों को भी लेकर आएगी।

ऊं की वजह से ही भारत आई सीमा हैदर

इसके बाद ही सीमा ने नेपाल के जरिए भारत में एंट्री की। हालांकि ये कहानी खुद सीमा हैदर ने बताई है। इस कहानी में कितनी सच्चाई है एटीएस लगातार इसी बात की जांच कर रही है। अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि क्या वाकई सीमा और सचिन मीणा की लव स्टोरी सच्ची है या फिर पाकिस्तान की चली हुई एक चाल है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़