Explore

Search
Close this search box.

Search

17 March 2025 6:25 am

सावधान ! प्रदेश में भयंकर बिजली का संकट म़डरा रहा है, पढ़िए क्यों

68 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बारिश न होने से भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को सामना करना पड़ रहा है साथ ही प्रदेश में बिजली की मांग बढ़ गई है।

इस बीच जानकारी मिली है कि यूपी में 1730 मेगावाट की 4 इकाइयां तकनीकी खराबी की वजह से बंद हो गई है। अब प्रदेश वासियों को बिजली की समस्याओं से जूझना पड़ सकता है।  

मिली जानकारी के मुताबिक तकनीकी कारणों से ललितपुर यूनिट 660 मेगा वाट की दो इकाइयां बंद है। बताया जा रहा है कि टरबाइन में तकनीकी कारणों से 5 अगस्त तक इकाइयां बंद रहेंगी।

अनपरा यूनिट 3 जो 210 मेगा वाट इकाई भी बंद है ओबरा B 200 मेगा वाट और बारा यूनिट बंद है। हालांकि इकाइयों को जल्द शुरू के लिए इंजीनियर जुट है।

वहीं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का कहना है कि प्रदेशवासियों को राहत देते हुए मांग के मुताबिक रिकार्ड बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। मंत्री ने उपभोक्ताओं से अपील भी की है कि बिजली का दुरुपयोग न होने दें। बिजली बचाने के लिए भी आगे आएं। मंत्री ने विद्युतकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि मांग बढ़ने पर होने वाली फाल्ट को जल्द से जल्द ठीक किया जाए।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिये हैं कि निर्धारित शिड्यूल के अनुरूप सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."