इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतसिया कोठी में चतुर्थ दीक्षांत समारोह में क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षक, कवि, मोटिवेशनल स्पीकर उदय नारायण सिंह सम्यक को हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिवप्रताप शुक्ल द्वारा उनके अद्वितीय सेवाओं हेतु प्रशस्ति पत्र,शाल और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।श्रीउदय नारायण सिंह सम्यक बिहार प्रांत के सिवान जिले के आंदर प्रखंड में राजकीय मध्य विद्यालय उजैन बंगरा में सामाजिक विषय के शिक्षक कवि है।लोगों के बीच एक मंच संचालन से अपनी पहचान बनाने वाले उदय नारायण सिंह सम्यक अपने मुखर और प्रखर विचारों के लिए पूर्व से ही विख्यात रहे हैं।
ग्रामीण परिवेश से निकलकर आने वाले उदय सिंह सम्यक एक किसान के बेटे हैं और छात्र जीवन में काफी मेधावी और संगठित कार्यों के लिए जाने जाते रहे हैं उनके संयमित वक्तव्य लोगों के दिलों को छू जाते हैं और ऐसे ऐसे उदाहरण प्रस्तुत करते हैं कि लोग उनके इस मोटिवेशन से काफी प्रेरित होते हैं उन्हें मिलते हैं उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। प्रदेश के कई बड़े मंचों से उन्हें सम्मानित और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित और पुरस्कृत किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र की जनता में काफ़ी हर्ष है।
अंतरराष्ट्रीय कवि और शिक्षक डॉ कन्हैयालाल गुप्त किशन, डॉ आशुतोष उपाध्याय पूर्व विधायक, डॉ जनार्दन सिंह,डॉ पवन कुमार राय, बजरंगी राय, प्रदीप कुमार गुप्ता,पवन कुमार गुप्त,फजले मसूद,मनीष कुमार पाण्डेय आदि ने शुभकामनाएं और बधाइयां दी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."