दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
पाकिस्तान से भारत आकर शादी रचाने वाली सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में हैं। उत्तर प्रदेश के नोएडा में अब वह सचिन मीणा के साथ रहती हैं, जिनसे उन्हें ऑनलाइन गेम खेलते हुए प्यार हुआ था।
4 बच्चों की मां सीमा हैदर का दावा था कि वह पाकिस्तान में अपने पति से तलाक लेकर ही यहां आई हैं, लेकिन उनके पति गुलाम हैदर उनसे अलग बात कह रहे हैं। गुलाम का कहना है कि सीमा अभी भी मेरी पत्नी हैं और हमारा तलाक नहीं हुआ है। लेकिन सीमा ने साफ किया है कि अब सचिन ही उनके शौहर हैं।
‘मैं मोदी सरकार से करूंगा अपील’
सोमवार को सीमा हैदर और गुलाम हैदर आमने-सामने थे। सीमा के शौहर गुलाम हैदर का कहना है कि मैंने कोई तलाक नहीं दिया, हमारी लव मैरिज हुई थी। मैं तो हर दरवाजा खटखटाउंगा, मैं मोदी सरकार के सामने अपनी अपील करूंगा। गुलाम हैदर ने कहा कि आखिर सीमा किस कानून के तहत वहां रुकी हुई हैं और हिन्दू धर्म अपनाने की बात कर रही हैं।
सीमा और गुलाम हैदर के बीच इस दौरान तीखी बहस हुई। सीमा हैदर ने कहा कि गुलाम और उनके परिवार ने कभी भी उनकी इज्जत नहीं की, गुलाम ने मुझे एक बार नहीं बल्कि 3 बार तलाक दिया है। शादी के कुछ वक्त ही तलाक दे दिया था, तब मेरे पापा ने मुझे जबरन इनके साथ रखा था। सीमा हैदर ने खुलासा किया कि इन्होंने मुझे कई बार मारा है, इनके पहले से ही दो बच्चे हैं।
गुलाम हैदर का दावा- मैं भेजता था लगातार पैसे
गुलाम हैदर ने इंटरव्यू में कहा कि मुझे भारत की मीडिया के जरिए सीमा की जानकारी मिली है। सीमा के पति ने कहा कि मैं सऊदी अरब में काम करता हूं, मैं लगातार घर पर पैसा भेजता हूं, वो मेरा पैसा लेकर ही चली गई। हमारी लगातार बात होती रहती थी, इनके भाई ने ही मुझे बताया कि सीमा से संपर्क नहीं हो रहा है।
गुलाम ने दावा किया कि पाकिस्तान का घर उन्होंने खरीदा था, जबकि सीमा ने दावा किया कि घर मेरे नाम पर था, मेरे बच्चों के नाम पर था। फोन पर ये मुझे गंदे से बात करते थे, इन्होंने कई बार तलाक दे दिया था। मैं अब इनको पति नहीं मानती हूं। सीमा हैदर ने बताया कि मेरे पास निजी कार्ड, बाकि मेरे पिता और गुलाम हैदर के हैं।
‘अब सचिन ही मेरे शौहर हैं’
सीमा पर लगातार फर्जी कागजातों की मदद से भारत पहुंचने का आरोप लग रहा है, जिसपर सीमा ने कहा कि नेपाल तक मेरे सभी डॉक्यूमेंट्स बिल्कुल सही थे। सीमा ने कहा कि मैं अब इस्लाम में नहीं हूं तो निकाह किस बात का है, अब सचिन ही मेरे शौहर हैं। अगर गुलाम को मेरी चिंता है, तो वह मेरी खुशी में शामिल रहें।
सीमा हैदर ने टीवी पर गुलाम हैदर से साफ कहा कि अगर तुम चाहते हो तो मैं कागजी तलाक देने को तैयार हूं. मैं भारत में ही रहूंगी, कभी वापस नहीं जाउंगी मुझे भारत की जेल भी कुबूल है। सीमा हैदर की ओर से गुलाम हैदर और उसको परिवार मारपीट के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
नेपाल के रास्ते भारत आई थीं सीमा हैदर
आपको बता दें कि सीमा हैदर को 4 जुलाई को भारत में गिरफ्तार किया गया था, जब उनकी पाकिस्तान नागरिकता और अवैध रूप से भारत में आने का खुलासा हुआ था। पबजी गेम खेलते हुए ऑनलाइन उनकी जान-पहचान सचिन मीणा से हुई, ये दोस्ती प्यार में बदली और वह पाकिस्तान छोड़कर सचिन के पास आ गईं। सीमा के मुताबिक, वह नेपाल में रुकी थीं और फिर भारत में दाखिल हुईं। दोनों ने शादी कर ली है और साथ में ही रहना चाहते हैं।
सचिन और सीमा को पहले जेल भेज दिया गया था, लेकिन अभी उन्हें बेल मिली है। सीमा हैदर अपने साथ 4 बच्चों को भी लाई हैं, अब सभी नोएडा में ही सचिन और उनके परिवार के साथ रह रहे हैं। सीमा हैदर का दावा है कि उन्होंने हिन्दू धर्म अपना लिया है और सचिन का परिवार भी उन्हें स्वीकार कर रहा है।
शादी से जुड़े इस विवाद पर सचिन मीणा का कहना है कि पहले हम पुलिस के डर से अलग रह रहे थे, लेकिन जब हम कानूनी तौर पर शादी करने गए तब वकील ने पुलिस से सारी बातें कह दीं। इसी के बाद से ही ये बवाल हुआ है, हम एक दूसरे के लिए मरने के लिए तैयार हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."