Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:19 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मेरा माटी मेरा देश ; वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रारंभिक बैठक

18 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

लार, देवरिया : नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी के निर्देशन में जनपद देवरिया के विभिन्न विकास खण्डों में दिनांक 10 जुलाई से 14 जुलाई 2023 के मध्य मेरा माटी मेरा देश/वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रारंभिक बैठक का शुभारंभ सोमवार को विकास खण्ड लार के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरनी में रानी लक्ष्मीबाई युवती मण्डल अध्यक्ष निक्की मद्धेशिया के नेतृत्व में किया गया।

पंचायत सहायक गुड़िया कुमारी ने उपस्थित युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पौधा रोपण ही करेगा जीवन का रक्षण।

एक ओर जहां ग्लोबल वार्मिग का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है वही धरती से वृक्षों की संख्या कम होती जा रही है। वैज्ञानिको के मुताबिक ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को अधिकाधिक पौधा रोपण से कम किया जा सकता है। आज जरूरत इस बात की है कि हम एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करते हुए न केवल खुद अधिकाधिक वृक्ष लगाएं बल्कि अपने आस पास के लोगो को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करे।

रानी लक्ष्मीबाई युवती मण्डल अध्यक्ष निक्की गुप्ता ने कहा कि सबसे पहले हम पौधा रोपण को लेकर संकल्प ले और फिर तय करे कि हमे एक वर्ष में कितने पौधे लगाना है यही नहीं इसके साथ अपने परिजनों को भी संकल्प दिलवाएं और पौधा रोपण में सहयोग करें। पौधा रोपण को लेकर इस तरह से आप अपने मोहल्ले, गांव व कॉलोनी में एक मिसाल बन सकते हैं और औरों के लिए प्रेणास्त्रोत।

जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र देवरिया द्वारा आजादी के अमृतकाल में आयोजित इस पौधरोपण अभियान में प्रत्येक गांव में 75 विभिन्न प्रजाति के पौधों को ग्रामवासियों द्वारा रोपित करके एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। यह कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण किया जाएगा। इस कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किये जाने हेतु नेहरू युवा केन्द्र के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, युवा नेता, युवा मंडलों के अध्यक्ष/सचिव द्वारा 10 से 14 जुलाई के मध्य ग्राम पंचायतवार बैठकों का आयोजन करके इसकी विधिवत तैयारी कर रहे हैं।

उक्त अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मुन्नी देवी, प्रियंका गुप्ता, कुमारी कंचन, नेहा यादव, नीतू यादव, रिंकी गुप्ता समेत रानी लक्ष्मीबाई युवती मण्डल पदाधिकारियों व सदस्यो की उपस्थिति रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़