Explore

Search

November 1, 2024 11:56 pm

ऐसा जाम देखा नहीं कभी…. चींटियां की चाल रेंगती हजारों गाडियां….डर गए देखनेवाले 

1 Views

सुशील कुमार तिवारी की रिपोर्ट 

ग्रेटर नोएडा के गौड़ चौक पर शुक्रवार को लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। घंटों तक गाड़ियां सड़क पर रेंगती रहीं। सड़क हजारों गाड़ियों की लाइटें दिवाली की लाइटिंग सी जगमगाती सी नजर आ रही थीं। जाम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। जिसने भी जाम का यह वीडियो देखा वह दंग रह गया। सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार का वीडियो देखने वाले हर शख्स की जुबान पर बस यही बात थी कि आखिर जाम में फंसे ये लोग अपने घर कब पहुंचेंगे।

उधर जाम में फंसे लोग सड़क पर बैठकर जाम खुलने का इंतजार करते दिखाई दिए। ट्रैफिक जाम को कंट्रोल करने के लिए नोएडा पुलिस के जवान भी एक्टिव नजर आए। काफी देर बाद ट्रैफिक कंट्रोल में हुआ। ग्रेटर नोएडा के गौड़ चौक से रोजाना हजारों गाड़ियां गुजरती है। गाजियाबाद की तरफ जाने वाले लोग भी इस रुट का इस्तेमाल करते हैं।

इससे पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा गेट पर जाम को लेकर एडवाइजरी भी जारी की थी। दरअसल, नोएडा गेट का रेनोवेशन का काम चल रहा है। ऐसे में यहां एक लेन को बंद कर दिया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार अगले 25 दिनों तक इस दिल्ली-नोएडा लिंक रोड पर मरम्मत का काम चलेगा।

इससे पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा गेट पर जाम को लेकर एडवाइजरी भी जारी की थी। दरअसल, नोएडा गेट का रेनोवेशन का काम चल रहा है। ऐसे में यहां एक लेन को बंद कर दिया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार अगले 25 दिनों तक इस दिल्ली-नोएडा लिंक रोड पर मरम्मत का काम चलेगा।

शुक्रवार सुबह दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाले DND फ्लाईवे पर भी भीषण जाम देखने को मिला। ये रास्ता नोएडा सेक्टर 16 A यानी फिल्म सिटी की ओर आता है। फिल्म सिटी तक गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था। दरअसल, नोएडा गेट पर एक लेन बंद होने से ट्रैफिक प्रभावित हो गया, जिसका असर DND तक हो रहा था।

उधर चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर की और जाने वाले मार्ग पर फिल्म सिटी के सामने एक वाहन खराब हो गया, जिससे ट्रैफिक रुक गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."