Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

लोन समय से नहीं चुकाई तो युवती की तस्वीर “सेक्स एजेंट” के रूप में वायरल कर दिया फिर क्या हुआ? पूरी खबर पढ़ें

34 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट 

आगराः  एक युवती ने ऑनलाइन लोन लिया था, लेकिन वह तय समय लोन जमा नहीं कर पाई। इसके बाद उसे बार-बार प्रताडि़त किया गया। जैसे-तैसे उसने रकम जमा करा दी। मगर कंपनी की ओर से अवैध मांग शुरू हो गई। मांग पूरी ना होने पर युवती के अश्लील फोटो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया। फोटो में युवती का फोन नंबर भी शेयर किया गया। जिसे सेक्स एजेंट की टैगलाइन दी गई।

मामला थाना ट्रांस यमुना कालोनी क्षेत्र की युवती ने ऑनलाइन लोन उपलब्ध कराने वाली संस्था लोन नाऊ एप पर 12 जून को 2277 रुपये का लोन लिया था। ये लोन 7 दिन के भीतर चुकाना था, लेकिन किसी वजह से वह समय पर लोन जमा नहीं कर सकी थी। इसके बाद उसे फोन पर प्रताडि़त किया गया। युवती ने दो किस्तों में 3458 रुपये जमा करा दिए। मगर इसके बाद भी उससे अतिरिक्त रुपये मांगे गए। युवती ने नहीं दिए तो उसका अश्लील फोटो बना लिया और उसके साथ युवती का फोन नंबर अटैच कर सेक्स एजेंट घोषित कर दिया। युवती के पास तमाम लोगों के फोन कॉल्स आने से लगे हैं। इससे उसका परिवार अवसाद में घिर गया है। पीडि़त परिवार ने थाना ट्रांस यमुना कालोनी में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मां की हो गई मौत

युवती के न्यूड फोटो वायरल करने के बाद एजेंट लगातार उसे धमकाने लगे हैं। उससे 50 हजार की मांग की जा रही है। नहीं देने पर देशभर की साइटों पर फोटो अपलोड करने की धमकी दी गई है। कंपनी के एजेंट द्वारा की गई इस हरकत से युवती की मां डिप्रेशन में चली गई है। इससे शुक्रवार को उसकी मां की मौत भी हो गई है।

झूठे प्रलोभन में फंस रहे लोग

ऑनलाइन लोन लेने वाले तमाम लोग सोशल साइट्स पर चल रहे विज्ञापनों पर फंस जाते हैं। एप के माध्यम से आसानी से लोन मिल जाता है, लेकिन इसे चुकाने में 50 प्रतिशत तक ब्याज देनी पड़ जाती है। जब कोई लोन की रकम जमा नहीं करता है तो उसे कई तरह से प्रताडि़त किया जाता है। अवसाद में आकर दर्जनों लोग आत्महत्या तक कर लेते हैं। कई बदनामी के डर से सामने नहीं आ पाते हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़