Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

मोदी करेंगे टिफिन पर चर्चा ; चुनावी समां को देंगे अपना रुप

28 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से मिशन 2024 का आगाज करते हुए पूर्वांचल को साधने संग कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मंत्र देंगे। बतौर सांसद चुनिंदा कार्यकर्ताओं संग टिफिन बैठक में ‘सरकार से बड़ा संगठन’ का उनका संदेश अहम होगा। प्रधानमंत्री के सौगात पिटारे में वाराणसी और पूर्वांचल के लिए 12 हजार करोड़ की 29 परियोजनाएं होंगी। इसमें वाराणसी को और संवारने के साथ ही सुविधाओं से जुड़ी कई परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले गुरुवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी पहुंच तैयारियों का जायजा लिया।

पीएम नरेंद्र मोदी गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। उनके साथ सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी होंगे। वाराणसी पहुंचने के बाद पीएम सबसे पहले वाजिदपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की बात लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए सभा स्‍थल के हर ब्‍लॉक के बीच एलईडी स्‍क्रीन लगाई गई है। इसके साथ ही पूरे शहर को जी-20 की बैठक की तरह ही सजाया गया है। प्रधानमंत्री के ठहरने के स्‍थल बरेका गेस्‍ट हाउस चमकने के साथ परिसर की सड़कें रंग-बिरंगी झालरों और स्‍पॉट लाइटों से जगमग हैं।

कार्यकर्ताओं संग करेंगे टिफिन बैठक

प्रधानमंत्री वाराणसी में एक बार फिर बतौर सांसद संगठन की ओर से मिली जिम्‍मेदारी निभाते नजर आएंगे। नरेंद्र मोदी बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के अधिकारी क्‍लब सभागार में चुनिंदा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक का हिस्‍सा बनकर ‘सरकार से बड़ा संगठन’ का संदेश देंगे। टिफिन बैठक में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह, महापौर अशोक तिवारी के अलावा नवनिर्वाचित 63 पार्षद, महानगर के पदाधिकारी, संसदीय क्षेत्र के विधायक व एमएलसी सहित 105 लोग शामिल होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री बरेका गेस्‍ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 8 जुलाई को प्रधानमंत्री काशी विश्‍वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने जा सकते हैं।

देखेंगे दुर्लभ पांडुलिपियां

टिफिन बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संपूर्णानंद संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय जाकर सरस्‍वती भवन पुस्‍तकालय में रखी दुर्लभ पांडुलिपियां देखेंगे। सरस्‍वती पुस्‍तकालय में दुर्लभ पांडुलिपियों का विशाल भंडार है। इसमें सबसे खास स्‍वर्णाक्षरयुक्‍त रास पंचाध्‍यायी है। सोने-चांदी की स्‍याही से लिखी इस पांडुलिपि को काफी संभालकर रखा गया है। एक हजार साल पुराने कागज पर हस्‍तलिखित श्रीमद्भागवत को भी प्रधानमंत्री देखेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री विश्‍वविद्यालय में अध्‍ययरत 40 से अधिक विदेशी छात्रों से संवाद करेंगे। विश्‍वविद्यालय में ऑनलाइन संस्‍कृत प्रशिक्षण केंद्र का प्रधानमंत्री लोकार्पण भी कर सकते हैं।

ये परियोजनाएं देंगे

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम

सेंट्रल इंस्‍टिट्यूट ऑफ पेट्रो केमिकल्‍स इंजिनियरिंग एंड टेक्‍नालॉजी (सिपेट)

गाजीपुर के औड़िहार जंक्‍शन को जोड़ने वाली तीन रेल लाइनों के दोहरीकरण का उद्‌घाटन

चंदौली के पीडीडीयू से बिहार के सोननगर सेक्‍शन तक तैयार डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर

महाश्‍मशान मणिकर्णिका और हरिश्‍चंद घाट के पुनर्निर्माण का शिलान्यास। दोनों घाटों को जयपुर और चुनार के गुलाबी पत्‍थरों से नागर शैली में विकसित किया जाएगा।

गंगा घाटों पर जेटी निर्माण, फ्लोटिंग चेंजिंग रूम, यातायात, सुरक्षा सहित हर क्षेत्र में जनता की सहूलियत से जुड़ी परियोजनाएं।

बीएचयू में 200 बेड के इंटरनैशनल गर्ल्‍स हॉस्‍टल का लोकार्पण।

ईओडब्‍ल्‍यू कार्यालय के नए भवन, 34वीं वाहिनी पीएसी परिसर के एसटीपी का लोकार्पण भी करेंगे।

इनके अलावा विभिन्‍न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र, टूल किट, पीएम आवास की चाबी सौंपेंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़