Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 8:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

पर्यावरण संरक्षण विषयक जागरूकता कार्यक्रम के तहत वृहद वृक्षारोपण का आयोजन

14 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। नेहरू युवा केन्द्र देवरिया एवं आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में कैच द रेन अभियान के तहत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए पर्यावरण संरक्षण विषयक जागरूकता कार्यक्रम के तहत वृहद वृक्षारोपण का आयोजन बुधवार को सी0सी0 रोड स्थित हनुमान मंदिर परिसर मे किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोरखपुर की पूर्व मेयर डॉ0 सत्या पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष अजित नारायण मिश्र की उपस्थिति रही। दोनों अतिथियों द्वारा नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के साथ पौधरोपण का कार्य किया गया।

मुख्य अतिथि का स्वागत जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मेयर डॉ0 सत्या पाण्डेय ने कहा कि स्वस्थ जीवन के दृष्टिकोण से पर्यावरण मानव की सर्वोच्च जरूरत है। हमारा उद्देश्य पौधरोपण के साथ साथ रोपित पौधों का संरक्षण करना भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्येक वर्षाकाल में कम से कम 10 पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को एक शुद्ध वातावरण मिल सके।

प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ0 अजीत नारायण मिश्र ने कहा कि पृथ्वी पर जीवन के लिए पौधो का होना बहुत जरूरी है। पेड़ पौधे से मिलने वाले आक्सीजन की वजह से हम लोगो की सांसे चलती है। आगामी वर्षों में वातावरण के तापमान बढ़ने से उत्पन्न खतरों के प्रति हमें अभी से सचेत होना होगा। ग्लोबल वार्मिंग जैसी वैश्विक समस्या से निदान का एक मात्र उपाय पौधरोपण ही है।

जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ग्राम पंचायतवार युवा मंडलों के सहयोग से पौधरोपण अभियान को गति प्रदान करने का कार्य करेंगे।

कार्यक्रम के दरम्यान पूर्व मेयर डॉ0 सत्या पाण्डेय, प्रांतीय उपाध्यक्ष अजित नारायण मिश्र व जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी के द्वारा हनुमान मंदिर परिसर मे आम, नीम, पीपल, बरगद, श्रीफल आदि पौधो का रोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का आवाहन किया।

उक्त अवसर पर देवव्रत पाण्डेय, राहुल मल्ल, अमरेद्र यादव, शुभम त्रिपाठी, अतुल कुमार मिश्र, दीपक राव, अंकित सिंह, शशिभूषण प्रजापति, गरिमा पाण्डेय, लक्ष्मी मिश्रा, अमिता तिवारी, मनोरमा सिंह, नीरज यादव, शाहजहा खातून आदि राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको की उपस्थिति रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़