Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अच्छी खासी नौकरी का झांसा देकर भोली भाली लड़कियों को उतार देता था गंदा धंधा में, ऐसे खुली पोल 

53 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज पुलिस ने युवती को जबरन देह व्यापार में धकेलने के आरोप में होटल मालिक मैनेजर और दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी होटल मालिक ने ऑनलाइन साइट की मदद से कोलकाता की युवती से संपर्क किया और नौकरी का झांसा देकर उसे लखनऊ बुलाया था। पीड़िता के थाने पहुंचने का पता चलते ही आरोपियों ने होटल में लगे सीसीटीवी का फुटेज डिलीट कर दिया था। पुलिस ने डीवीआर कब्जे में ले लिया है।

एसीपी हजरतगंज अरविंद वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी लालबाग के खंदारी बाजार निवासी रोहित गुप्ता, गोंडा के सरवान निवासी दीपू द्विवेदी, सीतापुर के संधना निवासी सिद्धू उर्फ सिद्ध प्रकाश और अयोध्या के रायपुर निवासी सुधांशु उर्फ वीर हैं। रोहित लालबाग में स्थित प्रेम होटल के मालिक है, दीपू मैनेजर, जबकि सुधांशु और सिद्धू वहां काम करते हैं। आरोपी रोहित ने एक ऑनलाइन साइट की मदद से युवती से संपर्क कर नौकरी देने का झांसा देकर लखनऊ बुलाया था। कानपुर की एक सहेली के साथ युवती मंगलवार को लखनऊ पहुंची थी। आरोप है कि जहां रोहित समेत चारों ने उसे देह व्यापार में धकेलना चाहा। किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटी युवती हजरतगंज थाने पहुंची थी।

मामला पुलिस के पास पहुंचा तो फरार हुआ मालिक

एसीपी ने बताया कि युवती के आरोपों के आधार पर पुलिस जांच के लिए प्रेम होटल पहुंची। छानबीन के दौरान मंगलवार रात से बुधवार दोपहर तक का फुटेज गायब था। मामला पुलिस तक पहुंचने की भनक लगते ही मालिक रोहित पहले ही फरार हो गया था। शक के आधार पर दोनों कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपितों ने अपना जुर्म और फुटेज डिलीट करने की बात कबूल कर ली थी।

फोन में मिले अन्य युवतियों के फोटो

छानबीन के दौरान पुलिस को आरोपितों के फोन में अन्य युवतियों के फोटो भी मिले हैं। आरोपी पिछले कई अरसे से भोलीभाली युवतियों को नौकरी का झांसा देकर जाल में फंसाते थे। एसीपी का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन कर ये पता लगाया जा रहा है कि जबरन देह व्यापार करवाने वाले इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़