दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
लखनऊ: सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के सपा में टूट वाले बयान पर जमकर बयानबाजी शुरू हो गई है। सपा महासचिव शिवपाल यादव ने करारा हमला बोल दिया है। शिवपाल यादव ने मंगलवार को कहा कि ये लोग बहुत हल्के लोग हैं। जब जब चुनाव आते हैं तब इस तरीके के बयानबाजी करते हैं जिससे इनकी दुकान चलने लगे। इनका दुकान चलाने का यही तरीका है। इसके साथ ही शिवपाल ने ओपी राजभर को अगले विधानसभा चुनाव में जहूराबाद सीट छोड़ दूसरी सीट तलाशने तक की बात कह डाली है। वहीं, राजभर ने भी शिवपाल को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हम ऐसे नहीं बोलते हैं। जिस दिन लोग सरकार में शामिल हो जाएंगे तब पूछूंगा कि कौन हल्की बात कर रहा है।
शिवपाल यादव ने ओपी राजभर पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि ये हमेशा भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में रहे हैं। सुभासपा के बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि थोड़े दिन पहले वह बीजेपी में मंत्री रह चुके हैं, फिर चले जाएं। ऐसे लोगों का कोई ठिकाना नहीं है। बीजेपी के साथ आने पर राजभर को जहूराबाद की जगह दूसरी सीट ढूंढनी पड़ जाएगी कि कहा से चुनाव लड़े। क्योंकि अगले विधानसभा चुनाव में हमें जहूराबाद जाना पड़ जाएगा।
लड़ जाएं शिवपाल पर जीतने नहीं देगे उनको: राजभर
शिवपाल यादव का बयान आया नहीं कि ओपी राजभर ने भी पलटवार कर दिया है। उन्होंने कहा कि अभी 2027 दूर है। पहले 2024 में चुनाव लड़ जाएं शिवपाल यादव, हम मदद कर देंगे। शिवपाल यादव लड़ेंगे तो अपनी विधानसभा से 50 हजार वोट भी दिला देंगे, लेकिन जीतने नहीं देंगे। उन्होंने सपा को लेकर कहा कि ईडी-सीबीआई से सभी डरे हुए हैं, इसीलिए ये मायावती से समझौता नहीं करेंगे। राजभर ने सपा को बी टीम बताया है। राजभर ने यह भी कहा कि काम के मामले में मायावती और अखिलेश को जो अंधविश्वास था, उसे योगी जी ने तोड़ दिया है।
अखिलेश के साथ मिलकर बीजेपी को हराएंगे’
इससे पहले, सपा में टूट के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ जितने भी विधायक है सभी मजबूती के साथ खड़े हैं। समाजवादियों का इतिहास रहा है कि ना कभी डरे हैं ना कभी दबे हैं। इसी तरह मजबूती के साथ खड़े रहेंगे और 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष को इकट्ठा करके बीजेपी को हराएंगे। हम अखिलेश साथ बैठकर रणनीति बनाकर बीजेपी को यूपी से हराने का काम करेंगे। शिवपाल ने कहा महाराष्ट्र को बीजेपी ने प्रयोगशाला बना रखा है। जब चुनाव आते हैं तब तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण की राजनीति करते हैं। इनको देश और प्रदेश के विकास से कोई मतलब नहीं है, ये केवल बांटने का काम करते है। समाज को बांटने और देश को कमजोर करने का काम करते हैं।
जब मौका आता है, बीजेपी के साथ खड़ी आती है बसपा: शिवपाल
बीजेपी को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के छोटे से लेकर बड़े नेता तक हमारे संपर्क में रहे थे, लेकिन हमको नहीं हिला पाए। हम लोग समाजवादी हैं इसलिए हमको नहीं ला पाए। इसके साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि हम विपक्ष के नेताओं को एकजुट करके और अपने संगठन को मजबूत करके बीजेपी को यूपी से हराने का प्रयास करेंगे। वहीं, बीएसपी को साथ लाने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि सभी जानते हैं कि यह भारतीय जनता पार्टी से अलग नहीं है। जब भी मौका आता है तब वह बीजेपी के नजदीक खड़ी दिखाई देती है। बहुत से ऐसे हैं जो डर भी जाते हैं कभी सीबीआई से डरेंगे तो कभी ईडी से डर जाएंगे, लेकिन हम समाजवादी लोग डरने वालों में से नहीं हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."