चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां ग्राम प्रधान को लाठी-डंडों और रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। प्रधान की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस के समझाने और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद परिजन रास्ते से हटे।
संतकबीर नगर के ग्राम नोहर के प्रधान को गुरुवार की शाम कुछ लोगों ने लाठी-डंडों और रॉड से पीटकर अधमरा कर दिया। ग्रामीण की सूचना पर घरवालों ने प्रधान को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों का कहना था कि आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। आरोप है कि भूमि विवाद और चुनावी रंजिश के कारण प्रधान के पट्टीदारों ने पीट-पीटकर उनकी की हत्या की थी।
स्कार्पियो सवार पट्टीदारों पर हत्या का आरोप
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर शाम प्रधान कौशल चौधरी अपने दो साथियों के साथ बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच पीछे से स्कार्पियो सवार कुछ लोगों ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे प्रधान सहित तीनों सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिरते ही स्कॉर्पियो सवार लोगों ने प्रधान को लाठी-डंडों और रॉड से पीटना शुरू कर दिया। मृत समझकर आरोपी वहां से फरार हो गए। शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान प्रधान की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने मुख्य हाईवे जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। पुलिस ने घंटों मशक्कत की और आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया, तब जाम खुलवाया जा सका। एसपी नॉर्थ एके सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."