Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पौधारोपण कर वन महोत्सव का किया आगाज ; जन आंदोलन का रूप देने का लिया गया संकल्प

66 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

भाटपाररानी। कस्बे के मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज के तत्वाधान में वन महोत्सव का आगाज हुआ। गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में महोत्सव को जन आंदोलन का रूप देने का संकल्प लिया गया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य सतीश चंद्र गौड़ ने कहा कि पर्यावरण की चुनौती के संपूर्ण विश्व जूझ रहा है इसका निदान एकमात्र पौधरोपण है इसके लिए आज वन महोत्सव की शुरुआत हुआ है इस महोत्सव को जन आंदोलन का रूप देकर सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी सभी के सहभागिता की अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों को बढ़-चढ़कर पौधा रोपड़ कार्यक्रम में प्रतिभा लेना होगा। जिससे पर्यावरण हरा-भरा हो सके। इसके साथ ही उन्होंने वृक्षों के महत्व को भी बताया। प्रोफ़ेसर कमलेश नारायण मिश्र ने कहा कि आज लगातार पेड़ो के कटने से पर्यावरण और जलवायु बदल रही है। ऐसे में हम सभी लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है। वृक्षारोपण को जनआंदोलन बनाने की जरूरत है।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्रोफ़ेसर सुधीर शुक्ला ने कहा कि लगातार आज तापमान बढ़ रहा है, लोग अंधाधुंध पेड़ों की कटान कर रहे हैं। इसके स्थान पर नए वृक्ष नहीं लगा रहे हैं। ऐसे में यदि हम समय रहते नहीं चेते तो आने वाला समय हमारे लिए और भी चुनौतीपूर्ण होगा।

संगोष्ठी का संचालन वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर डॉ राम अवतारवर्मा ने किया किया।

गोष्ठी में प्रमुख रूप से पूर्व प्राचार्य डॉ राकेश कुमार, डॉ मनीष नाथ त्रिपाठी, डॉ अंशुमान सिंह ,डॉ रणजीत सिंह, डॉ सुशील कुमार पांडेय,डॉक्टर पूनम यादव, डॉक्टर श्रीनिवास मिश्र, डॉ अवनीत सिंह, डॉ महेंद्र मिश्र, डॉ एसके पाठक, डॉक्टर अमीर लाल, डॉक्टर कनक लता, डॉक्टर प्रवीण प्रजापति, डॉक्टर शिव शंकर प्रजापति, डॉक्टर सौरभ पाल, डॉक्टर ज्ञान प्रकाश ,डॉक्टर अजय सिंह, डॉ रवि सिंह ,डॉक्टर अरुण कुमार गुप्त, डॉ अभिमन्यु पांडेय,शिवप्रसाद ,प्रवीण शाही, शिवप्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़